/newsnation/media/media_files/2025/06/18/viral lion video attack-9aa9ff0c.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. वीडियो में एक युवक अपने छोटे से बच्चे को शेर की पीठ पर बैठाते हुए नजर आ रहा है. यह खतरनाक हरकत कुछ ही सेकंड्स में तब और डरावनी हो जाती है जब शेर अचानक गुस्से में पलटता है और हमला करने की कोशिश करता है.
शेर करने वाला था अटैक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक शेर के enclosure (घेरे) में खड़ा है और वह जानबूझकर अपने मासूम बच्चे को शेर की पीठ पर बैठा रहा है. कुछ सेकंड तक शेर शांत नजर आता है लेकिन अचानक वह गुस्से में आता है, पलटता है और युवक की ओर झपटने की कोशिश करता है. गनीमत रही कि युवक फुर्ती से बच्चे को उठाकर वहां से दूर हो गया, वरना यह स्टंट जानलेवा साबित हो सकता था.
क्या ऐसा करना उचित था?
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अधिकांश यूजर्स ने इस तरह की हरकत को ‘बेवकूफी की हद’ बताया और युवक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर इस व्यक्ति को जानवर के इतने करीब जाने और बच्चे को जोखिम में डालने की इजाजत कैसे मिल गई.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
जानकारी के अनुसार यह वीडियो किसी प्राइवेट ज़ू या फार्म हाउस का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह घटना किस देश की है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है और इसे न केवल बच्चे की जान से खिलवाड़, बल्कि जानवर की सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया है.
क्या युवक के ऊपर हो सकती है कार्रवाई?
यह घटना एक बार फिर ये सवाल खड़ा करती है कि क्या सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए लोग अपनी और अपने बच्चों की जान को भी जोखिम में डालने लगे हैं? कानून और प्रशासन को इस मामले पर सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है ताकि भविष्य में कोई इस तरह की लापरवाही दोहराने की हिम्मत न करे.
ये भी पढ़ें- सिर कटे सांप का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!