/newsnation/media/media_files/2025/06/18/viral-video-kids-2025-06-18-20-43-13.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पहली नजर में लोग दंग रह गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्विमिंग पूल के किनारे खड़ा है और उसके साथ एक छोटा बच्चा भी नजर आता है. देखने वालों को ऐसा लगता है कि ये व्यक्ति बच्चे को लेकर ऊंचाई से पूल में कूदने वाला है.
पूल में कूद जाता है शख्स
जैसे ही वह व्यक्ति छलांग लगाता है, वह अपने हाथ में मौजूद बच्चे को ऊपर की ओर हवा में उछाल देता है. कुछ ही सेकंड में वह बच्चा पानी में गिरता है, और शख्स खुद भी पानी में छलांग लगाता है. यह नजारा देखकर सोशल मीडिया यूजर्स स्तब्ध रह गए. कई लोगों ने इस वीडियो को बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करार देते हुए व्यक्ति की आलोचना शुरू कर दी. कुछ यूजर्स ने तो इस हरकत को जानलेवा स्टंट तक कह दिया और पुलिस कार्रवाई की मांग भी उठाई.
बच्चे को हवा में दिया था उछाल
हालांकि जब इस वीडियो को ध्यान से देखा गया तो एक बड़ा सच सामने आया. जिस बच्चे को हवा में उछाला गया था, वह असली इंसान नहीं बल्कि एक डमी था यानी बच्चे जैसा दिखने वाला नकली पुतला. वीडियो के स्लो मोशन और ज़ूम इन कर देखने पर ये साफ हो जाता है कि शख्स ने असल में किसी बच्चे को खतरे में नहीं डाला.
व्यूज के लिए करते हैं लोग
फिर भी, सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई. कई लोगों ने कहा कि चाहे डमी ही क्यों न हो, इस तरह का वीडियो बनाना गैर-जिम्मेदाराना है क्योंकि इससे गलत मैसेज जाता है और कोई इसे असल समझकर दोहराने की कोशिश कर सकता है. कुछ लोगों ने यह भी आशंका जताई कि यह वीडियो जानबूझकर लोगों को भ्रमित करने और व्यूज बटोरने के लिए बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 2 किलोमीटर सड़क की हुई चोरी, क्या है पूरा मामला?