पनीर बर्गर ऑर्डर करने पर शख्स को मिला कुछ ऐसा, देख हर कोई हुआ हैरान!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. शख्स ने ऑनलाइन पनीर बर्गर ऑर्डर किया था, जिसके बाद उसके साथ जो हुआ, वो अपने आप में चौंकाने वाला था.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral burger video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

क्या आप भी ऑनलाइन फुड ऑर्डर करते हैं? अगर हां, तो ये खबर पढ़कर हिल जाएंगे. दरअसल, हाल ही में एक युवक ने स्विगी के माध्यम से फुड डिलीवरी में लापरवाही और एक रेस्तरां के खराब स्वच्छता मानकों के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शख्स ने बताया कि कैसे पनीर बर्गर ऑर्डर करने पर चिकन बर्गर डिलीवर किया गया. गलत डिलीवरी के बाद ग्राहक ने संबंधित आउटलेट पर गया, जो सांताक्रूज ईस्ट के कलिना इलाके में स्थित है.

Advertisment

ऐसी जगह से आया बर्गर?

वीडियो में उसने आउटलेट के आसपास के गंदे हालात को दिखाया, जो देखने में बेहद खराब थे. ग्राहक ने यह भी बताया कि पेंट्री की हालत और भी ज्यादा खराब थी, लेकिन उसे अंदर रिकॉर्डिंग की अनुमति नहीं दी गई. अपने पोस्ट में उसे इस आउटलेट का लोकेशन शेयर करते हुए अन्य लोगों से इस रेस्त्रां से फुड मंगवाने से बचने की अपील की. उसने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, कृपया @freshmenu को टैग करें, लोकेशन: कलिना, मुंबई, सांताक्रूज ईस्ट.”

ये भी पढ़ें- "नहीं बोल सकती थी..." येशु येशु वायरल लड़के ने खोला पोला, बताई सच्चाई!

कर्मचारियों ने स्वीकार्य की गलती

इसके साथ ही, उसने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे आउटलेट के स्टाफ से बात करते नजर आ रहा है. स्टाफ ने गलती मानते हुए इसे नए कर्मचारियों की लापरवाही का परिणाम बताया. इस मामले को सोशल मीडिया पर तेजी से प्रतिक्रिया मिली. ग्राहकों और डिलीवरी कर्मियों ने इस वीडियो पर अपनी चिंता जाहिर की. कई लोगों ने खराब स्वच्छता को लेकर अपनी आपबीती शेयर की और रेस्त्रां के कामकाज पर सवाल उठाए.

यह घटना केवल गलत डिलीवरी की समस्या तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह सवाल उठाती है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड रेस्त्रां स्वच्छता मानकों को कितना ध्यान में रखते हैं. ग्राहक की इस पोस्ट ने एक बार फिर स्वच्छता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता को लेकर सवाल किया है.

वही, कुछ लोगों ने भी इस वीडियो को देखने के बाद गंभीर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लगभग लोग ऑनलाइन फुड पर निर्भर हो रहे हैं तो ऐसे में आपको ऐसी-ऐसी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें- गाड़ी से कचरा फेंकने वालों को युवक ने लगाई फटकार, हिमाचल से सामने आया ये वीडियो!

Burger viral news in hindi Viral Khabar latest video Viral Video
      
Advertisment