/newsnation/media/media_files/2025/02/25/eC9uwOqnHTtpW5dA9W89.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी नदी के बीच में नहा रहा होता है. तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद होश उड़ जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
नहाते ही हाथ में आ जाता है मगरमच्छ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी आराम से नदी में नहाने का वीडियो बनवा रहा होता है. नदी के बीच में आराम से नहा रहे आदमी को पता नहीं है कि उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वो पानी में डुबकी लगाने की कोशिश कर रहा है, तभी उसके हाथ में एक बड़ा सा मगरमच्छ आ जाता है.
ये देख शख्स एकदम से डर जाता है और अपने हाथ से मगरमच्छ को तेजी से फेंकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बाल-बाल बच जाता है. शख्स अपनी जान बचाते हुए बिना देर किए बोट पर आ जाता है. गनीमत रहती है कि युवक के साथ कुछ नहीं होता है. हालांकि, ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख लोगों ने लिए मजे
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग वीडियो बनवाने के लिए जान भी देख सकते हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि सच में युवक की जान बच गई, ये बड़ी बात है. एक यूजर ने लिखा कि भाई का दूसरा जन्म हुआ है. वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में मुगल शासकों के नाम वाली बदली जाएं सड़कें? सोशल मीडिया पर उठी मांग