Mahakumbh Viral Video : "20 साल बाद पीछा छूटा है", जब मेले में शख्स की पत्नी हुई गायब

Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक की हंसी देख आप भी हैरान हो जाएंगे. युवक इस बात से खुश दिखाई दे रहा है कि मेले में उसकी पत्नी गुम हो गई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
mahakumbh viral video amn lost wife

महाकुंभ वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी के कुंभ में खो जाने की खबर सुनकर खुशी से झूमता नजर आ रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर हंसी के ठहाके बटोर रहा है और लोग इसे मनोरंजन का बेहतरीन नमूना बता रहे हैं.

Advertisment

वीडियो में क्या है खास?

इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बेहद खुश दिख रहा है. वह कैमरे के सामने आकर यह बताता है कि उसकी पत्नी कुंभ मेले में खो गई है और इस बात से वह बेहद प्रसन्न है. उसके चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है, मानो उसके जीवन की सबसे बड़ी समस्या हल हो गई हो.

वीडियो में एक महिला (जो संभवतः उसकी पत्नी ही है) सवाल करती है, “आप इतने खुश क्यों हैं?” इस पर वह शख्स हंसते हुए जवाब देता है, “अरे भाई, 20 साल बाद पीछा छूटा है.” यह सुनकर वीडियो देखने वाले भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे.

लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे शादीशुदा जिंदगी से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे कुंभ मेले की परंपरा से जोड़कर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई साहब, अब दोबारा ढूंढने मत निकल जाना, वरना फिर 20 साल का टॉर्चर झेलना पड़ेगा.”

दूसरे ने कमेंट किया, “शायद कुंभ का मेले का यही असली उद्देश्य था – खो जाने वालों को राहत देना.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “शायद पत्नी ने भी जानबूझकर खोने का प्लान बनाया होगा, अब उसकी भी जिंदगी सुकून से कटेगी.”

वीडियो बना मनोरंजन का जरिया

हालांकि, यह वीडियो महज मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है और इसमें दिखाया गया व्यक्ति वास्तव में अपनी पत्नी को लेकर परेशान नहीं है. लेकिन शादीशुदा जिंदगी में मौजूद छोटे-मोटे तनाव और मजाकिया पहलुओं को इस वीडियो ने शानदार तरीके से उजागर किया है.

कुंभ और खो जाने की परंपरा

गौरतलब है कि कुंभ मेले में लोगों के बिछड़ने की घटनाएं आम बात हैं. कई हिंदी फिल्मों में भी इस पर मजेदार किस्से देखने को मिले हैं, खासतौर पर ‘कुंभ के मेले में बिछड़े दो भाइयों’ की कहानी तो बॉलीवुड का मशहूर ट्रॉप बन चुका है. लेकिन इस वीडियो ने इस परंपरा को एक नए और मजेदार अंदाज में पेश किया है.

यह वीडियो भले ही सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया हो, लेकिन इसने शादीशुदा पुरुषों की हल्की-फुल्की शिकायतों को बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिखाया है. इंटरनेट पर इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग इस पर जमकर हंस रहे हैं. अगर आपने अब तक यह वीडियो नहीं देखा, तो यकीन मानिए, यह आपको भी हंसी से लोटपोट कर देगा.

ये भी पढ़ें- इस फूल की गंध से ऑस्ट्रेलियाई लोग हुए परेशान, साल में कई बार खिलते हैं

Mahakumbh 2025 Mahakumbh Mahakumbh viral video Mahakumbh video
      
Advertisment