मेट्रो में अजगर लेकर घुसा शख्स, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मेट्रो के अंदर एक यात्री सांप को लेकर यात्रा कर रहा होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मेट्रो के अंदर एक यात्री सांप को लेकर यात्रा कर रहा होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral News metro

वायरल मेट्रो वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियोे देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है, जैसे इस वीडियो को देख आप चौंक जाएंगे. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में हैरान करने जैसा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो के अंदर एक अजगर सांप के साथ यात्रा कर रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई चौंक गया है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे संभव हो सकता है.

Advertisment

साफ देख सकते हैं अजगर

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि मेट्रो के डिब्बे में एक व्यक्ति बैठा हुआ है और उसने एक बॉक्स में अजगर सांप रखा हुआ है. आसपास बैठे यात्री थोड़े डरे हुए जरूर दिखते हैं, लेकिन किसी ने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी. कुछ लोग चुपचाप मोबाइल में व्यस्त नजर आते हैं तो कुछ इस अजीब नजारे को कैमरे में कैद करते दिखाई देते हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा. “क्या अब मेट्रो में पालतू सांप भी allowed हैं?”, तो कोई कह रहा है, “ये अजगर कहीं खुल गया तो क्या होगा?” वीडियो को देखकर सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि क्या मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगह पर इस तरह का खतरनाक जानवर लेकर यात्रा करना सुरक्षित है?

आखिर कहां का है वीडियो?

हालांकि, यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह वीडियो भारत का नहीं है. वीडियो किस देश का है, इसकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह किसी यूरोपीय देश की मेट्रो सेवा का हिस्सा हो सकता है, जहां कुछ हद तक पालतू जानवरों को ले जाने की छूट दी जाती है.

ये भी पढ़ें- अचानक एयरपोर्ट पर ये क्या हुआ, बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बचा प्लेन

Viral News Viral Video viral news in hindi Sanp Ka Video
      
Advertisment