/newsnation/media/media_files/2025/08/14/leopard-cub-video-viral-2025-08-14-09-56-02.jpg)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. खास तौर पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडिोय काफी पसंद किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल जंगली कुत्तों से घिरे तेंदुए के बच्चे को बचाने के लिए एक शख्स ने उसे अपनी कार में बैठा लिया. शख्स की इस कोशिश का वीडियो वायरल हो गया. खास बात यह है कि अब इस व्यक्ति को वन अधिकारी की ओर से नसीहत दी गई है. उनकी इस नसीहत ने भी लोगों के बीच नई बहस को जन्म दे दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
क्या है मामला
9 अगस्त 2025 को हिमाचल प्रदेश के कोटखाई क्षेत्र से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक स्थानीय युवक अंकुश चौहान को जंगल में एक तेंदुए का मासूम शावक मिला, जिसे उन्होंने अपनी कार में बैठाकर सीधे थियोग के डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) के पास पहुंचा दिया. शावक कार की खिड़की से झांकता दिखाई दिया और अंकुश उसे शांत कराने की कोशिश कर रहे थे. यह दृश्य सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर गया.
Kotkhai Tharola resident Ankush Chauhan, on finding a leopard cub, personally took it to Theog DFO. Good to see humanity still alive, as such rare animals are often killed for their teeth and skin. pic.twitter.com/dWWHCkYFJM
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) August 9, 2025
अंकुश के इस नेक काम पर मिली नसीहत
वहीं अंकुश की इस नेक काम के बाद भी उन्हें वन अधिकारी की ओर से नसीहत मिली. भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान की प्रतिक्रिया ने बहस को नया मोड़ दे दिया. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि,
यह दिखने में क्यूट और नेक इरादा लग सकता है, लेकिन यह गलत निर्णय है. जंगली शावकों को वहीं छोड़ देना चाहिए, ताकि उनकी मां उन्हें ढूंढ़ सके. अगर वह नहीं आती, तभी रेस्क्यू किया जाना चाहिए.
It may look cute and well intentioned. But not a good decision.
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) August 12, 2025
Rescues should be last resort. First such cat species cubs should be secured wherever they are found. Secure and let mother come and take them. If multiple failures then rescue as a last resort. This is what we do. https://t.co/4szqLI6uv7
मां से बिछड़कर हो सकती है मौत
इतना ही नहीं कासवान ने ये भी बताया कि मां से अलग होने के बाद शावक के जिंदा रहने की संभावना भी कम हो जाती है. खान-पान से लेकर शिकार की कला तक सब शावक अपनी मां से सीखता है. आने वाले कुछ महीनों में उसकी मौत हो सकती है.
यह भी पढ़ें - हाथी की पीठ पर दूल्हे का डांस वायरल, लोग बोले—‘मस्ती कहीं भारी न पड़ जाए’
यह भी पढ़ें - Viral Rat Dance Video : युवक ने चूहे से कराया खतरनाक डांस, देख लोगों को भी नहीं हुआ यकीन!