कुत्तों से घिरा था नन्हा तेंदुआ, शख्स ने बचाने के लिए गाड़ी में बैठाया, वायरल हुआ वीडियो तो मिली ये नसीहत

जंगली कुत्तों से घिरे तेंदुए के बच्चे को बचाने के लिए एक शख्स ने उसे अपनी कार में बैठा लिया. शख्स की इस कोशिश का वीडियो वायरल हो गया. खास बात यह है कि अब इस व्यक्ति को वन अधिकारी की ओर से नसीहत दी गई है.

जंगली कुत्तों से घिरे तेंदुए के बच्चे को बचाने के लिए एक शख्स ने उसे अपनी कार में बैठा लिया. शख्स की इस कोशिश का वीडियो वायरल हो गया. खास बात यह है कि अब इस व्यक्ति को वन अधिकारी की ओर से नसीहत दी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Leopard cub video viral

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. खास तौर पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडिोय काफी पसंद किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल जंगली कुत्तों से घिरे तेंदुए के बच्चे को बचाने के लिए एक शख्स ने उसे अपनी कार में बैठा लिया. शख्स की इस कोशिश का वीडियो वायरल हो गया. खास बात यह है कि अब इस व्यक्ति को वन अधिकारी की ओर से नसीहत दी गई है. उनकी इस नसीहत ने भी लोगों के बीच नई बहस को जन्म दे दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

क्या है मामला

Advertisment

9 अगस्त 2025 को हिमाचल प्रदेश के कोटखाई क्षेत्र से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक स्थानीय युवक अंकुश चौहान को जंगल में एक तेंदुए का मासूम शावक मिला, जिसे उन्होंने अपनी कार में बैठाकर सीधे थियोग के डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) के पास पहुंचा दिया. शावक कार की खिड़की से झांकता दिखाई दिया और अंकुश उसे शांत कराने की कोशिश कर रहे थे. यह दृश्य सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर गया. 

अंकुश के इस नेक काम पर मिली नसीहत

वहीं अंकुश की इस नेक काम के बाद भी उन्हें वन अधिकारी की ओर से नसीहत मिली.  भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान की प्रतिक्रिया ने बहस को नया मोड़ दे दिया. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि,
यह दिखने में क्यूट और नेक इरादा लग सकता है, लेकिन यह गलत निर्णय है.  जंगली शावकों को वहीं छोड़ देना चाहिए, ताकि उनकी मां उन्हें ढूंढ़ सके. अगर वह नहीं आती, तभी रेस्क्यू किया जाना चाहिए.

मां से बिछड़कर हो सकती है मौत

इतना ही नहीं कासवान ने ये भी बताया कि मां से अलग होने के बाद शावक के जिंदा रहने की संभावना भी कम हो जाती है. खान-पान से लेकर शिकार की कला तक सब शावक अपनी मां से सीखता है. आने वाले कुछ महीनों में उसकी मौत हो सकती है. 

यह भी पढ़ें - हाथी की पीठ पर दूल्हे का डांस वायरल, लोग बोले—‘मस्ती कहीं भारी न पड़ जाए’

यह भी पढ़ें - Viral Rat Dance Video : युवक ने चूहे से कराया खतरनाक डांस, देख लोगों को भी नहीं हुआ यकीन!

Viral Leopard Video Leopard Video Viral Video news in hindi Himachal leopard cub video
Advertisment