/newsnation/media/media_files/2025/06/13/wbO2qSjPndfGTgTryuZ0.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वीडियो में एक युवक चलती ट्रेन पर ऐसा खतरनाक स्टंट करता नजर आता है, जो किसी भी वक्त उसकी जान ले सकता था. ये हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सामने आया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं.
चलती ट्रेन के बीच लटककर बोला “हर-हर महादेव”
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दो ट्रेन कोचों के बीच लटका हुआ है. वह न सिर्फ खुद को ट्रेन से बाहर निकाले हुए है, बल्कि जोर-जोर से “हर-हर महादेव” के नारे भी लगा रहा है. शायद वो अपनी वीरता दिखाना चाहता था, लेकिन कुछ ही पलों में उसका यह स्टंट जानलेवा मोड़ ले लेता है.
चलती ट्रेन के बगल में लगे एक खंभे से उसका शरीर जोर से टकरा जाता है. टक्कर इतनी जबरदस्त होती है कि देखकर ही अंदाजा लग जाता है कि उसे गंभीर चोट आई होगी. शुक्र है कि उस वक्त ट्रेन की रफ्तार बहुत तेज नहीं थी, वरना नतीजा बेहद भयावह हो सकता था.
यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने युवक की हरकत को ‘पागलपन’ बताया. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे स्टंट करने वालों के साथ यही होना चाहिए, ताकि दूसरों को सबक मिले.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “आजकल लोग पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर रहे हैं, ये सिर्फ स्टंट नहीं, जान से खेलने जैसा है.” कुछ लोगों ने युवक की किस्मत को कोसा और कहा कि भगवान ने उसे बचा लिया, वरना हादसा और भी भयानक हो सकता था.
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) June 13, 2025
क्या लाइक्स के लिए जान दांव पर लगाना जरूरी है?
यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर देती है. क्या कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल देंगे? स्टंट का क्रेज कहीं ज़िंदगी से बड़ा न बन जाए, यह हम सभी के लिए चेतावनी है.
ये भी पढ़ें- क्या वाकई में ऐसे बन सकती है नैनो कार? वायरल वीडियो ने उड़ाए होश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us