Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में पत्नी से बिछड़े शख्स की भावुक कहानी, खुशी में छलके आंसू

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, कुछ वीडियो हैरान करने वाले भी सामने आ रहे हैं, तो कुछ दिल को छू लेने वाले देखने को मिल रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
mahakumbh viral video news

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जहां भक्ति और आस्था से जुड़ी तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ वीडियो हैरान करने वाले भी सामने आ रहे हैं, तो कुछ दिल को छू लेने वाले देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी के खो जाने से रोते हुए नजर आता है, लेकिन जब वह पत्नी को वापस पाता है, तो उसकी खुशी भी आंसुओं में बदल जाती है.

Advertisment

पत्नी मिलने की खुशी में छलक पड़े आंसू

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति फूट-फूटकर रो रहा है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स पूछता है कि वे क्यों रो रहे हैं, तो बुजुर्ग बताते हैं कि उनकी पत्नी भीड़ में बिछड़ गई थी, जिसे लेकर वे बेहद परेशान थे. हालांकि, कुछ समय बाद ही उनकी पत्नी मिल जाती है, जिससे उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं लेते.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब उनकी पत्नी उनके पास आकर खड़ी होती है, तो वह बेहद शर्मीली अंदाज में नजर आती हैं. इस दौरान वीडियो बना रहे शख्स मजाकिया लहजे में पूछते हैं, “अब तो आपकी वाइफ मिल गई, आप खुश हैं?” इस पर बुजुर्ग व्यक्ति भावुक होकर कहते हैं, “बुजुर्ग हो गए हैं, लेकिन मन तो नहीं हुआ है.”

गाने के साथ किया प्यार का इजहार

वीडियो बनाने वाला शख्स जब बुजुर्ग व्यक्ति से कहता है कि अपनी पत्नी के लिए कोई गाना गाइए, तो वह बिना झिझक फिल्मी अंदाज में गाने लगते हैं, “तेरे प्यार में कभी बना कुत्ता, कभी बना कमीना.” यह देखकर वहां खड़े लोग हंसने लगते हैं, जबकि उनकी पत्नी शर्म से मुंह फेर लेती हैं. यह वीडियो महाकुंभ नगरी का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

यह वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर हजारों कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज के जमाने में इतना प्यार बहुत कम देखने को मिलता है.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “चाचा तो असली लवबर्ड निकले, चाची भी शर्मा गईं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “अगर चाची नहीं मिलतीं तो चाचा वियोग में चले जाते.”

महाकुंभ में बिछड़ने की घटनाएं आम

महाकुंभ में हर साल लाखों लोग इकट्ठा होते हैं, जिससे बिछड़ने की घटनाएं आम हो जाती हैं. हालांकि, वहां प्रशासन की ओर से गुमशुदा लोगों को ढूंढने के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं, ताकि कोई भी श्रद्धालु परेशान न हो. यह वीडियो जहां एक तरफ पति-पत्नी के बीच के अनमोल रिश्ते को दिखाता है, वहीं यह भी साबित करता है कि सच्चा प्यार उम्र नहीं देखता.

ये भी पढ़ें- "20 साल बाद पीछा छूटा है", जब मेले में शख्स की पत्नी हुई गायब

Mahakumbh video Mahakumbh viral video Mahakumbh
      
Advertisment