/newsnation/media/media_files/2025/02/22/y7YkC0YAc3z7HRUiTRN0.jpg)
Mahakumbh Viral VIDEO
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ का आज 41वां दिन है. मेले के खत्म होने में सिर्फ चार ही दिन बचे हैं. आखिरी वीकेंड होने की वजह श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज में बढ़ गई है. 13 जनवरी से अब तक करीब 60.02 करोड़ श्रद्धालु मां गंगा में स्नान कर चुके हैं.
महाकुंभ से कई सारी वीडियो वायरल हो रही हैं. वीडियो से ऐसी ही एक ओर वीडियो सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अनोखे तरीके से कमाई कर रहा है. वायरल हो रहे व्यक्ति ने ‘डिजिटल फोटो स्नान’ यानी वर्चुअल गंगा डुबकी की सुविधा शुरू की है. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. एक डिजिटल क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर इसकी वीडियो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- अगले स्तर का एआई आइडिया. महाकुंभ में मिली नई यूनिकॉर्न कंपनी.
ये भी पढ़ें- ‘गंगा का पानी पीने लायक है’: महाकुंभ के आयोजन पर CM योगी बोले- ये समाज का कार्यक्रम, सरकार नौकर की तरह कर रही काम
कौन लोग इस स्कीम का उठा सकते हैं फायदे
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम- दीपक गोयल है. वे प्रयागराज के रहने वाले हैं. वीडियो में वे अपने बिजनेस मॉडल के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं महाकुंभ में डिजिटल स्नान करवाता हूं. जो लोग महाकुंभ आना चाहते हैं पर किसी वजह से महाकुंभ नहीं आ पा रहे हैं, वे डिजिटल फोटो स्नान सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ के कारण अयोध्या में सात लाख तो काशी में 10 लाख श्रद्धालु हर रोज आ रहे, जानें दोनों धार्मिक स्थलों का हाल
इस बिजनेस के लिए कंपनी भी स्थापित
गोयल ने दावा किया कि देश भर के श्रद्धालु व्हाट्सएप के माध्मय से उन्हें तस्वीरें भेज सकते हैं. फोटो का प्रिंट आउट निकलवाकर वे उनकी फोटो को संगम में डुबकी लगवाएंगे. उन्होंने दावा किया कि उनके स्टार्टअप का नाम- प्रयागराज इंटरप्राइजेज है. डिजिटल फोटो स्नान के लिए उनकी कंपनी 1,100 रुपये लेती है. कंपनी दावा करती है कि पेमेंट के 24 घंटे के अंदर-अंदर स्नान करवा दिया जाएगा. वायरल वीडियो का कमेंट सेक्शन भी मजेदार प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ है.