/newsnation/media/media_files/2025/02/12/Qj9wTmGyiCRd3JsO2VKv.jpg)
महाकुंभ वायरल वीडियो Photograph: (instagram/Vansh Chhabra)
Mahakumbh Viral Video: प्रयागराज कुंभ मेले से एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इस वीडियो में एक युवक अपने पालतू कुत्ते को संगम में स्नान कराते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉग बड़े ही आराम से गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगा रहा है. यह नजारा देखने वालों को न सिर्फ पसंद आ रहा है, बल्कि लोगों को भावुक भी कर रहा है.
नहीं था ले जाने का प्लान
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिसने इसके साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा. यूजर ने बताया कि शुरुआत में वह अपने पालतू कुत्ते 'जोरावर' को कुंभ ले जाने का कोई इरादा नहीं रखता था. लेकिन जब वह घर से निकलने लगा तो जोरावर कार में बैठ गया और बाहर निकलने का नाम नहीं लिया. उसकी मासूमियत भरी नजरों को देखकर मालिक ने उसे भी संगम पर ले जाने का फैसला कर लिया.
इस भावुक पोस्ट में लिखा गया कि, “मेरा मानना है कि सब कुछ पहले से लिखा हुआ होता है. मैंने कभी प्लान नहीं किया था कि जोरावर को कुंभ लेकर जाऊंगा, लेकिन शायद उसकी किस्मत में संगम स्नान लिखा था. वह खुद ही कार में आकर बैठ गया और बाहर नहीं निकला. फिर मैंने सोचा कि इसे भी साथ ले चलते हैं.”
वीडियो देख लोग हुए भावुक
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे दिल छू लेने वाला बताया, तो कुछ ने इसे भाग्य से जोड़ते हुए कहा कि “शायद इस कुत्ते के पिछले जन्म के कुछ अच्छे कर्म थे, जो इसे कुंभ स्नान का अवसर मिला.”
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि “संगम स्नान का पुण्य हर किसी के नसीब में नहीं होता, लेकिन जोरावर को यह सौभाग्य मिला.” कुछ लोग इसे पालतू जानवरों के प्रति प्रेम और समर्पण की मिसाल भी मान रहे हैं.
जानवरों के लिए प्यार और आध्यात्मिकता का संगम
भारत में पशु प्रेम हमेशा से ही संस्कृति का हिस्सा रहा है. हिंदू धर्म में भी कई पौराणिक कथाएं हैं, जहां जानवरों को विशेष स्थान दिया गया है. इस वीडियो ने भी यही संदेश दिया कि इंसान और जानवरों के बीच एक खास रिश्ता होता है.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर शरारती तत्वों ने किया कब्जा, सामने आए वीडियो