बच्चों को कागज पर दिया खाना, मचा बवाल, मध्य प्रदेश से सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा सकता है कि बच्चों को कागज पर खाना दिया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा सकता है कि बच्चों को कागज पर खाना दिया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
madhya pradesh News

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने मिड-डे मील योजना की हालत पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो मध्य प्रदेश के शिहोर जिले का बताया जा रहा है, जहां सरकारी स्कूल में बच्चों को जमीन पर बैठाकर खाना खिलाया जा रहा है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चों को भोजन किसी प्लेट या थाली में नहीं, बल्कि कागज पर परोसा गया है.

Advertisment

आखिर कागज पर खाना कैसे खा सकते हैं? 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे जमीन पर लाइन में बैठे हैं और उनके सामने सिर्फ कागज रखे हुए हैं. उसी पर उन्हें मिड-डे मील का खाना परोसा जा रहा है. दृश्य देखकर ऐसा लगता है मानो बच्चों की गरिमा और स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा हो. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया है, और सरकार की इस योजना की निगरानी पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

अभिभावकों ने क्या कहा? 

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में कई बार बच्चों को घटिया भोजन दिया जाता है, और प्लेटों की कमी का बहाना बनाकर इस तरह कागज पर खाना परोसा गया. वहीं कुछ अभिभावकों ने इसे “लापरवाही की पराकाष्ठा” बताया और शिक्षा विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की.

जांच के लिए दिए आदेश

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, जिला प्रशासन हरकत में आया. शिहोर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि जांच में लापरवाही साबित होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आखिर इतनी व्यवस्था लचर क्यों? 

मिड-डे मील योजना बच्चों को पौष्टिक भोजन देने और स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने की सबसे अहम सरकारी योजनाओं में से एक है. लेकिन जब इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, तो यह सवाल उठता है कि जमीनी स्तर पर निगरानी कितनी कमजोर है.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं. “अगर बच्चों को कागज पर खाना खिलाना ही मिड-डे मील है, तो फिर योजनाओं के नाम पर करोड़ों का बजट कहां जा रहा है?”

फिलहाल प्रशासन जांच में जुटा है, लेकिन यह वीडियो शिक्षा व्यवस्था और जिम्मेदार अफसरों की कार्यशैली पर गहरी चोट करता है.

ये भी पढ़ें- कोबरा के डसने से युवक को आ गया गुस्सा, दांतों से चबा डाला सांप का फन, सुनकर हैरान रह गए डॉक्टर

Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral Khabar Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment