क्लास के बीच में मैडम का बालों का मसाज करने का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मैडम क्लासरूम में बैठकर बालों में चंपी करती नज़र आ रही हैं। यह वीडियो यूपी का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मैडम क्लासरूम में बैठकर बालों में चंपी करती नज़र आ रही हैं। यह वीडियो यूपी का बताया जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video bulandshahr

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सिर पकड़ लेंगे.

Advertisment

आखिर कहां का है ये मामला? 

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का बताया जा रहा है, जिसमें एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका पढ़ाई छोड़कर क्लासरूम में बैठकर सिर पर तेल मालिश करती नजर आ रही हैं.

क्लासरूम में मैम का आराम

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक क्लासरूम के भीतर महिला टीचर आराम से कुर्सी पर बैठी हैं और गाने सुनते हुए अपने सिर में तेल लगा रही हैं. वहीं, क्लास में छात्र-छात्राएं भी मौजूद हैं, लेकिन कोई पढ़ाई नहीं हो रही. यह दृश्य देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा कि जहां बच्चों को शिक्षा दी जानी चाहिए, वहां शिक्षक खुद मस्त माहौल में चंपी कर रही हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

यह मामला बुलंदशहर के मूंडाखेड़ा गांव के एक प्राथमिक विद्यालय का है. वीडियो सामने आने के बाद ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रही शिक्षिका का नाम संगीता मिश्रा है और वह इसी स्कूल में नियुक्त थीं.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए. कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि “बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.” वहीं कुछ लोगों ने इसे सिस्टम की विफलता बताते हुए मामले की जांच की मांग भी की.

ये भी पढ़ें- तो क्या सच में ये 450 साल के बुजुर्ग हैं? तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Viral Uttar Pradesh viral news in hindi Bulandshahar Bulandshahar News Bulandshahar Latest News Bulandshahar district
      
Advertisment