/newsnation/media/media_files/2025/07/21/viral-old-man-video-1-2025-07-21-16-09-18.jpg)
वायरल ओल्ड मैन वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो सच में हैरान करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बूढ़ा व्यक्ति नजर आ रहा है, जो इतना बूढ़ा हो गया है कि आपको यकीन नहीं होगा कि क्या इस उम्र में भी कोई जिंदा रह सकता है.
क्या 450 साल तक कोई रह सकता है जीवित?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जवान युवक के साथ बुजुर्ग व्यक्ति नजर आ रहे होते हैं. ये बुजुर्ग व्यक्ति इतने बुजुर्ग हैं कि देखकर ये विश्वास नहीं हो रहा है कि सच में ये रियल है? वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये शख्स 450 साल का है.
हालांकि, इस वीडियो को ध्यान से देखा गया तो पता चला कि ये एआई से बनाया गया वीडियो है. बता दें कि आज की तारीख में AI ऐसे-ऐसे वीडियो आसानी बनाए जा सकते हैं, जो एकदम रियलस्टिक लगते हैं. ये वीडियो भी उसी का हिस्सा है.
दुनिया में सबसे अधिक जीने वाला कौन है?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है, ये जमाना एआई का है.
एक यूजर ने लिखा कि दुनिया में सबसे अधिक जीने वाली महिला का नाम जीन कैलमेंट है, जो लगभग 122 और 164 दिन तक जीवित थीं. उनका जन्म फ्रांस में हुआ था. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में ये एआई डरवाना हो गया है. इस वायरल एआई वीडियो पर हर किसी ने चौंकाने वाले रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें- नर और मादा किंग कोबरा में हो गई खूनी जंग! फन फैलाकर एक-दूजे पर किया वार, फिर हुआ कुछ ऐसा...वीडियो वायरल