/newsnation/media/media_files/2025/06/03/crD3Wv1kVwcX5oOGCNnY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी देखने को मिल सकता है. हकीकत और कल्पना के बीच की दीवार अब बहुत पतली होती जा रही है. इसकी सबसे ताज़ा मिसाल है एक ऐसा वीडियो, जो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. यह वीडियो कोई आम क्लिप नहीं, बल्कि एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा तैयार किया गया दृश्य है, जिसमें भगवान विष्णु को उनके शेषनाग स्वरूप में समुद्र से प्रकट होते हुए दिखाया गया है.
समुद्र से बाहर आते हैं भगवान
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र की गहराइयों से भगवान विष्णु शेषनाग पर विराजमान होकर धीरे-धीर बाहर आते हैं. पानी की लहरें, शांति से भरा वातावरण और चारों ओर दिव्य आभा का दृश्य इतना वास्तविक लगता है कि पहली नजर में यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि एआई तकनीक से तैयार किया गया है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और इसे सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने इस क्लिप को “ईश्वर के दर्शन जैसे भाव” बताया, तो कुछ ने लिखा कि “अगर एआई ऐसे चमत्कारी दृश्य दिखा सकता है, तो कल्पना की कोई सीमा नहीं रही.”हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि यह वीडियो पूरी तरह से कंप्यूटर जनरेटेड है और इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक उदाहरण है कि कैसे एआई तकनीक अब कला, आस्था और कल्पना को मिलाकर अद्भुत रचनाएं कर रही है.
इंटरनेट पर छाया है ये वीडियो
वहीं, कुछ धार्मिक यूज़र्स ने चिंता भी जताई है कि ऐसे वीडियो के ज़रिये लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ न हो. लेकिन अधिकांश लोग इसे एक अद्भुत कलात्मक प्रयास के रूप में देख रहे हैं. इस वीडियो ने यह भी साबित कर दिया है कि एआई अब सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि भावनाओं और कल्पनाओं को जीवंत रूप देने का एक माध्यम बन चुका है. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और यूज़र्स लगातार इसे शेयर कर रहे हैं. यह कहते हुए कि “ऐसा लगा जैसे भगवान विष्णु साक्षात दर्शन दे रहे हों.”
ये भी पढ़ें- दूल्हे के गले में 1.33 करोड़ की नोटों की माला, देख लोगों ने कर दिए गिनने शुरू