/newsnation/media/media_files/2025/04/11/HJQchdElp2fS2NWvLbxo.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (Ig)
सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिवलिंग नदी के बीचों-बीच दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह शिवलिंग रातों-रात प्रकट हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ब्रिज के ऊपर से गुजरते हुए लोग उस शिवलिंग को निहार रहे हैं और इसे एक चमत्कार के रूप में देख रहे हैं.
आखिर कहां का है ये वीडियो
वीडियो में यह भी बताया गया है कि एक दिन पहले तक उस जगह पर कुछ भी नहीं था, लेकिन अगली सुबह वहां एक स्पष्ट रूप से उभरा हुआ शिवलिंग नजर आया. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस स्थान का है और इसकी पुष्टि किसी स्थानीय प्रशासन या धार्मिक संस्था ने की है या नहीं.
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
लोग इस वीडियो को देखकर चौंक गए हैं. कोई इसे भगवान शिव की कृपा बता रहा है, तो कोई इसे एक अलौकिक संकेत मान रहा है. कमेंट्स में श्रद्धालु लिख रहे हैं, “जय भोलेनाथ! ये तो साक्षात प्रकट हुए हैं,” वहीं कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या यह सच में चमत्कार है या किसी तकनीकी या प्राकृतिक घटना का परिणाम.
भी पढ़ें-दीवार पर बनी भगवान की तस्वीरों पर गंदगी फैलाते दिखे लोग, सामने आया वीडियो
सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर न केवल उत्सुकता बढ़ा दी है, बल्कि आस्था से जुड़े लोगों के बीच गहरी चर्चा भी छेड़ दी है. हालांकि कुछ लोग इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एडिटिंग का नतीजा भी मान रहे हैं, लेकिन जब तक इसकी सच्चाई सामने नहीं आती, यह वीडियो लोगों के लिए एक रहस्य और आस्था का प्रतीक बना रहेगा. “जब आस्था और रहस्य एक साथ नजर आते हैं, तो चमत्कार जैसा अनुभव होना स्वाभाविक है.” यह वीडियो न सिर्फ वायरल हो रहा है, बल्कि लोगों को एक बार फिर भगवान शिव की ओर श्रद्धा से देखने को प्रेरित कर रहा है.
ये भी पढ़ें- क्यों लंदन से भाग रहे हैं अमीर लोग, 11 हज़ार करोड़पति छोड़ गए ब्रिटिश राजधानी