/newsnation/media/media_files/2025/12/08/viral-video-59-2025-12-08-15-58-32.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ प्रतीकात्मक विवाह करती हुई दिखाई देती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है, हालांकि अभी तक किसी प्रशासनिक स्रोत द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है. वायरल क्लिप में महिला दुल्हन के पारंपरिक परिधान में सजधज कर मूर्ति के पास बैठी दिखती है और विवाह जैसी रस्में निभाती नजर आती है. इस दृश्य ने बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
महिला ने खुद की तुलना मीरा से की
वीडियो के प्रसार के साथ ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि महिला ने स्वयं की तुलना संत कवयित्री मीरा से की है. मीरा को भारतीय भक्ति आंदोलन में कृष्ण के प्रति समर्पण और प्रेम की प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि मीरा ने कृष्ण को अपना आराध्य और पति स्वरूप स्वीकार किया था. वीडियो में महिला इसी भाव को आधार बनाकर अपनी आस्था व्यक्त करती प्रतीत होती है. हालांकि इस तुलना को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है. कुछ लोग इसे आस्था का निजी स्वरूप मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वीडियो के सामने आते ही उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक वर्ग का कहना है कि यदि यह महिला अपनी व्यक्तिगत भक्ति या आध्यात्मिक लगाव के कारण ऐसा कर रही है, तो इसे विवाद की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए.
दूसरी ओर कुछ लोगों ने इसे सामाजिक परंपराओं और धार्मिक संवेदनशीलता के विपरीत बताया है. कई उपयोगकर्ताओं ने यह भी सवाल उठाया कि क्या महिला किसी मानसिक तनाव या सामाजिक दबाव का सामना कर रही थी, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया. इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
धार्मिक प्रतीकों के साथ घटनाएं बार-बार चर्चा में
हाल के वर्षों में धार्मिक प्रतीकों और आस्था आधारित कृत्यों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. इस तरह के कंटेंट को लेकर समाज में अक्सर मतभेद भी देखने को मिलते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि डिजिटल स्पेस में किसी भी घटना का संदर्भ और सत्यापन आवश्यक है, अन्यथा यह गलतफहमियां और अनावश्यक विवाद पैदा कर सकता है. मौजूदा वीडियो भी इसी दिशा में नई चर्चा को जन्म देता है.
कुल मिलाकर, महिला द्वारा कृष्ण की मूर्ति के साथ प्रतीकात्मक विवाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक नया विमर्श खड़ा कर रहा है. आस्था, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और धार्मिक संवेदनशीलता के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता एक बार फिर सामने आई है. फिलहाल, इस वीडियो से जुड़े सभी दावों की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
WATCH | 'I Am the Real Meera': UP Woman marries Lord Krishna idol in unusual ceremony.
— The Tatva (@thetatvaindia) December 8, 2025
After years of dedication, her family accepted her desire and performed the marriage with all ritiuals. pic.twitter.com/Xjo0HfJfhM
ये भी पढ़ें- इंटरनेट सेंसेशन बनीं घूंघट में गिटार बजाने वाली दुल्हन, रिश्तेदारों की इस हरकत पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us