लंदन मेट्रो में समौसा बेचते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने कहा- 'ये बिहारी समौसे वाला है'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय मूल का युवक लंदन मेट्रो के अंदर समौसा बेचता नजर आ रहा है. युवक खुद को बिहार का समौसे वाला बता रहा है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय मूल का युवक लंदन मेट्रो के अंदर समौसा बेचता नजर आ रहा है. युवक खुद को बिहार का समौसे वाला बता रहा है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
bihari viral samosa boy

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं होता है. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारतीय मूल का युवक लंदन की मेट्रो ट्रेन के अंदर यात्रियों के बीच समौसा बेच रहा है. यह नजारा लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है.

Advertisment

वायरल हो रहा है ‘बिहार समौसे वाला’

वायरल वीडियो में युवक खुद को बिहार का समौसे वाला बताता नजर आ रहा है. वह लूंगी और कुर्ता पहनकर पूरी तरह देसी अंदाज में मेट्रो के अंदर घूम-घूमकर समौसा बेचता है. युवक न सिर्फ समौसा बेच रहा होता है, बल्कि अपने समौसे की खूब तारीफ भी करता सुनाई देता है.

मेट्रो के अंदर बार-बार ऑफर करता दिखा समौसा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक मेट्रो के एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में जाकर लोगों को समौसा ऑफर करता है. यह घटना कथित तौर पर London Underground की है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है और इसे किस लाइन की मेट्रो में शूट किया गया है.

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही चर्चा

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज के समय में वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि इस शख्स की हरकत देखकर वह हैरान है.

यूजर्स ने युवक को किया ट्रोल

वीडियो के वायरल होते ही कई यूजर्स ने युवक को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. कुछ लोग इसे देसी जुगाड़ और हिम्मत बता रहे हैं, तो कुछ इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नियमों के खिलाफ मान रहे हैं. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Delhi Metro Museum: आम लोगों के लिए खुला दिल्ली मेट्रो म्यूजियम, जानें कितने का मिलेगा टिकट, क्या हैं खासियत?

Viral News
Advertisment