/newsnation/media/media_files/2025/12/19/delhi-metro-museum-2025-12-19-12-34-23.jpg)
दिल्ली मेट्रो म्यूजियम में सीएम रेखा गुप्ता Photograph: (X@OfficialDMRC)
Delhi Metro Museum: दिल्ली मेट्रो ने दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और राजधानी घूमने आने वालों का सफर आसान किया है. लोगों के सफर को आसान करने वाली दिल्ली मेट्रो के इतिहास और उसकी तकनीकी के बारे में हर कोई नहीं जानता. लेकिन अब आप इसके बारे में भी जान सकेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो परिसर में मेट्रो संग्रहालय बनाया गया है. जो आज यानी शुक्रवार (19 दिसंबर) से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है. इस मेट्रो संग्रहालय का बुधवार (17 दिसंबर) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्घाटन किया. इस मेट्रो संग्रहालय को 12 हजार वर्गफुट क्षेत्र में बनाया गया है. जि विश्व के प्रतिष्ठित मेट्रो संग्रहालयों के आधार पर विकसित किया गया है.
कितने का मिलेगा दिल्ली मेट्रो म्यूजियम का टिकट?
अगर आप भी दिल्ली मेट्रो म्यूजियम देखना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 10 रुपये का टिकट लेना होगा. उसके बाद आप दिल्ली मेट्रो से जुड़ी तमाम जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे. दिल्ली मेट्रो संग्रहालय में आप मेट्रो ट्रेन संचालन का वास्तविक अहसास ले सकेंगे. इसके लिए सिमुलेटर, टनल बोरिंग मशीन और लांचिंग गर्डर के कार्यशील मॉडल लगाए गए हैं.
म्यूजियम में होगा मेट्रो स्टेशन जैसा एहसास
इस मेट्रो म्यूजियम को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर बनाया गया है. जैसे ही आप म्यूजियम में पहुंचेंगे आपको असली मेट्रो स्टेशन अनुभव होने लगेगा. म्यूजियम में जाने के लिए आपको काउंटर से 10 रुपये का टोकन लेना होगा. उसके बाद सबसे पहले आप साल 1995 में डीएमआरसी की स्थापना से जुड़ा प्रमाणपत्र और उसके शुरुआती दस्तावेज देखने को मिलेंगे. जहां से दिल्ली मेट्रो की यात्रा शुरू हुई थी.
डिजिटल स्क्रीन पर देख सकेंगे मेट्रो का सफर
दिल्ली मेट्रो म्यूजियम के अगले हिस्से में आप स्लाइड्स और डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से डीएमआरसी के विकास की कहानी को देख सकेंगे. जहां 'मेट्रो मैन' और दिल्ली मेट्रो के पहले प्रबंध निदेशक ई. श्रीधरन के योगदान को दिखाया गया है. इसके साथ ही एक डिजिटल स्क्रीन पर आप हर साल बढ़ते दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क का सफर भी देख सकेंगे. जो आपको मेट्रो से राजधानी की बदलती तस्वीर को दिखाएगी.
खुद चला सकेंगे मेट्रो ट्रेन?
दिल्ली मेट्रो म्यूजियम का सबसे आकर्षक और रोमांचक का केंद्र मेट्रो ड्राइविंग सिम्युलेटर है. जहां आप वर्चुअल तरीके से मेट्रो ट्रेन चलाने का अनुभव भी ले पाएंगे. जिसके लिए आपको अलग से कोई पैसा नहीं देना होगा. इस सिम्युलेटर में बारिश, कोहरा, दिन और रात जैसी अलग-अलग परिस्थितियों को को चुनने का भी विकल्प दिया गया है. जिसमें आप मेट्रो ट्रेन को चलाने का अहसास कर सकेंगे. जिसके लिए म्यूजियम में दो अत्याधुनिक सिम्युलेटर मशीनें लगाई गई हैं. जो युवाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेंगी.
म्यूजियम में बनाया गया है सेल्फी पॉइंट
दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो म्यूजियम में एक खास सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है. जहां मेट्रो ट्रेन का मॉडल लगा हुआ है. इसके साथ ही देशभर में तेजी से फैल रहे मेट्रो नेटवर्क की जानकारी भी मिलेगी. इसके साथ ही आप दिल्ली मेट्रो से जुड़े आपके ज्ञान को परखने के लिए प्रश्न-उत्तर के इंटरैक्टिव सेक्शन में भी भाग ले सकेंगे. जिससे म्यूजियम का आपका अनुभव और रोचक बन जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो में सफर करना हुआ महंगा, इतना बढ़ाया गया किराया, ये हैं नई दरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us