/newsnation/media/media_files/2026/01/01/viral-video-68-2026-01-01-21-00-48.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
लंदन के हेस इलाके से जुड़ा एक कथित वीडियो हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में दावा किया गया है कि एक युवा जोड़ा सर्दियों के कपड़ों में, चेहरा टोपी और स्कार्फ से ढककर, लाल रंग की चलती डबल-डेकर बस के पिछले सीट पर आपत्तिजनक हरकत करता दिखाई देता है. यह वीडियो एक राहगीर या सहयात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया गया.
कहां का बताया जा रहा है वीडियो
वीडियो के साथ किए गए दावों के अनुसार, यह घटना लंदन के हेस टाउन क्षेत्र में, उक्सब्रिज रोड पर स्थित Pizza Hut के पास की बताई जा रही है. कई यूजर्स ने इसे हेस टाउन, इंग्लैंड का बताया है. हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
नेटिजन्स की तीखी प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. बड़ी संख्या में यूजर्स ने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के व्यवहार को अनुचित और अस्वीकार्य बताया. एक यूजर ने लिखा कि यह प्रेम नहीं बल्कि प्रदर्शन और दूसरों के प्रति असम्मान है, खासकर तब जब बच्चों की मौजूदगी की संभावना रहती है. एक अन्य यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि प्यार का शहर अब पेरिस नहीं, लंदन बन गया है. कई लोगों ने इस व्यवहार को घृणित और असभ्य करार दिया.
सार्वजनिक शालीनता पर बहस
इस घटना ने सार्वजनिक स्थानों पर आचरण और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सीमाओं को लेकर नई बहस को जन्म दिया है. कुछ यूजर्स ने चिंता जताई कि समाज में मर्यादाएं कमजोर होती जा रही हैं. एक टिप्पणी में कहा गया कि इंसान धीरे-धीरे अपनी विशिष्ट प्रकृति खोकर पशुवत प्रवृत्तियों की ओर बढ़ रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने कानून और सार्वजनिक परिवहन में निगरानी को सख्त करने की मांग भी की.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब ब्रिटेन में इस तरह की घटना सामने आई हो. जून 2025 में भी एक लोकप्रिय ब्रिटिश पर्यटन स्थल पर चर्च के सामने दो पर्यटकों के आपत्तिजनक कृत्य का वीडियो सामने आया था. ब्रिटिश टैब्लॉयड The Sun की रिपोर्ट के अनुसार, उस वीडियो में एक आंशिक रूप से निर्वस्त्र व्यक्ति महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए खुद को रिकॉर्ड करता दिखा था, जिसके पीछे एक बड़ा चर्च नजर आ रहा था.
जांच और पुष्टि का अभाव
वर्तमान मामले में स्थानीय प्रशासन या परिवहन अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वीडियो की तारीख, समय और वास्तविक स्थान को लेकर भी स्पष्टता नहीं है. मीडिया संस्थान इस बात पर जोर दे रहे हैं कि बिना पुष्टि के निष्कर्ष निकालना उचित नहीं है. इसके बावजूद, वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा बनाए रखने के लिए सामाजिक और कानूनी जिम्मेदारियां कैसे सुनिश्चित की जाएं.
#London,
— AKANKSHA KUMARI (@KumariAkan982) January 1, 2026
A video from London is going viral.
It shows a praying couple sitting at the back of a bus and behaving inappropriately in public.
Someone recorded the video and shared it on social media.😁😁
Many people say such behavior is wrong and should not happen in public… pic.twitter.com/sve48IaTvo
ये भी पढ़ें- लंदन मेट्रो में समौसा बेचते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने कहा- 'ये बिहारी समौसे वाला है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us