New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/07/8llojZuS2nm9K2mz025f.jpg)
पाकिस्तान हुए एक्सपोज़्ड Photograph: (NN/SkyNews)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पाकिस्तान हुए एक्सपोज़्ड Photograph: (NN/SkyNews)
Operation Sindoor: लंदन के एक टीवी चैनल Sky News पर पाकिस्तानी नेता तारार का दावा उस समय सवालों के घेरे में आ गया जब उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान में कोई भी आतंकवादी कैंप नहीं हैं और पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है.” लेकिन एंकर याल्दा हकीम ने तुरंत उन्हें टोकते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक पुराना इंटरव्यू याद दिलाया जिसमें उन्होंने खुद कबूल किया था कि पाकिस्तान ने अमेरिका के लिए 30 साल तक गंदा काम किया है.
तारार ने कहा, “मैं साफ़ करना चाहता हूं, पाकिस्तान में कोई आतंकवादी कैंप नहीं हैं. पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ सबसे आगे खड़ा है."
जवाब में याल्दा हकीम ने तारार को याद दिलाया कि ओसामा बिन लादेन, जो 9/11 हमले का मास्टरमाइंड था, उसे 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में मारा गया था. उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान जा चुकी हूं और हम जानते हैं कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही मिला था.”
बता दें कि भारत ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की. सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात भर की. इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया है. इस ऑपरेशन के जरिए सेना पाकिस्तान में आतंकियों पनाहों को तबाह किया है.
Pakistani information minister Ataullah Tarar just went up on Sky News. It didn’t go as planned. Incredible work by @SkyYaldaHakim 👏 pic.twitter.com/pNKJvrjIGo
— Shubhangi Sharma (@ItsShubhangi) May 6, 2025
ये भी पढ़ें- PAK ARMY के खिलाफ हुए पाकिस्तानी, छिड़ी देश के अंदर ही जंग!