/newsnation/media/media_files/2025/08/29/viral-lioness-video-2025-08-29-16-43-25.jpg)
शेरनी का वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग सन्न रह गए हैं. वीडियो में दिखता है कि एक शेरनी बंद पिंजरे में कैद है और इसी दौरान दो युवक उसके करीब जाने की गलती कर बैठते हैं. जैसे ही युवक पिंजरे के पास पहुंचते हैं, शेरनी अचानक आक्रामक हो जाती है और उन पर हमला बोल देती है.
कैसे हुआ हमला?
वीडियो के शुरुआती हिस्से में देखा जा सकता है कि शेरनी अचानक एक युवक के पैर को अपने जबड़ों में दबोच लेती है और जोर से काटने लगती है. युवक पूरी ताकत लगाकर खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है और किसी तरह पैर बाहर खींचकर बच निकलता है. लेकिन इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, शेरनी दूसरे युवक पर टूट पड़ती है.
सबसे डरावना पल तब आता है जब शेरनी सीधे युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर देती है. युवक पूरी कोशिश करता है कि किसी तरह अपने आप को बचा सके, लेकिन शेरनी के हमले से वह बुरी तरह घायल हो जाता है.
क्यों वायरल हो रहा है वीडियो?
लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि जंगली जानवर के मूड पर भरोसा करना बेहद खतरनाक है. चाहे जानवर पिंजरे में ही क्यों न हों, उनकी प्रवृत्ति और ताक़त किसी भी पल इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. यही कारण है कि वीडियो को देखकर दर्शक हैरानी और डर दोनों जता रहे हैं.
शेरनी की ताकत कितनी होती है?
एक वयस्क शेरनी का वज़न लगभग 120 से 180 किलो तक होता है. उनके जबड़ों की ताक़त इतनी ज़बरदस्त होती है कि वे एक ही बार में हड्डियां तक तोड़ सकती हैं. पंजों के वार से वे बड़े-बड़े शिकार को पलक झपकते ही गिरा देती हैं. शेरनी सामान्य तौर पर इंसानों पर हमला नहीं करतीं, लेकिन खतरा महसूस होने पर बेहद आक्रामक हो जाती हैं.
क्या सीख मिलती है?
यह वीडियो हमें चेतावनी देता है कि जंगली जानवरों से दूरी बनाए रखना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है. चाहे वे पिंजरे में हों या प्रशिक्षित दिखते हों, उनका स्वभाव और आक्रामकता किसी भी वक्त बदल सकती है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और लोग एक ही बात कह रहे हैं कि जंगली जानवरों से खेलने का अंजाम हमेशा खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- बाज का ऐसा शिकार पहले नहीं देखा होगा, पलक झपकते ही कर दिया खेला, वीडियो हो रहा वायरल