/newsnation/media/media_files/2025/10/03/viral-wildlife-news-2025-10-03-17-05-48.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कई बार ये वीडियो रोमांचक होते हैं तो कई बार इन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ताजा मामला भी ऐसा ही है, जिसने लाखों लोगों को हैरान कर दिया. इस बार वीडियो का नायक शेर नहीं बल्कि जेबरा बना है. आमतौर पर जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर की दहाड़ से बड़े-बड़े जानवर कांप उठते हैं, लेकिन इस वीडियो में पूरा खेल ही उल्टा हो गया.
जेबरा जान बचाने की कोशिश करता है
वायरल हो रहे इस क्लिप में देखा जा सकता है कि जंगल में एक जेबरा और शेर आमने-सामने आ जाते हैं. शेर शिकार करने की नीयत से जेबरा पर हमला बोल देता है और कुछ सेकंड तक तो लगता है कि अब जेबरा का बचना नामुमकिन है. शेर अपने पूरे जोर से जेबरा को दबोचने की कोशिश करता है. वहीं जेबरा भी अपनी जान बचाने के लिए लगातार संघर्ष करता रहता है.
जेबरा की बच जाती है जान
एक पल ऐसा आता है जब यह लगने लगता है कि अब शेर जीत जाएगा और जेबरा उसके पंजों से नहीं निकल पाएगा. लेकिन तभी नज़ारा बदल जाता है. जेबरा शेर की पकड़ से छूटकर तेजी से भागने लगता है और देखते ही देखते वह खुद को शिकार बनने से बचा लेता है. यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद लोग और अब इंटरनेट पर वीडियो देखने वाले हैरान रह गए.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जंगल का है और कहां से सामने आया है. लेकिन इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं और लगातार इस पर रिएक्शन आ रहे हैं.
लोगों ने इस क्लिप पर दिलचस्प कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई, आज तो जेबरा पार्टी करेगा. मौत से बच निकलना आसान नहीं.” वहीं, दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “जंगल का राजा कहलाने वाला शेर आज अपने ही नाम पर कलंक बन गया.” किसी ने इसे जेबरा की बहादुरी बताया तो किसी ने शेर की नाकामी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने इतना असर डाला है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और कह रहे हैं कि असली जंग वही जीतता है, जो आख़िरी पल तक हार नहीं मानता.
ये भई पढ़ें- सीधे सीने में एक बाद एक मारी गोली, फिर वीडियो बनाकर किया वायरल