/newsnation/media/media_files/2025/10/03/meerut-crime-news-2025-10-03-16-01-59.jpg)
मेरठ क्राइम न्यूज Photograph: (Freepik)
मेरठ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात इतनी चौंकाने वाली थी कि आरोपी ने गोली मारते समय उसका वीडियो भी बनाया, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक की लाश कहां से मिली?
यह मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एक युवक की लाश नरहाडा ट्यूबवेल के पास पड़ी मिली. मृतक की पहचान आदिल के रूप में हुई, जो लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का रहने वाला था. परिजनों ने हत्या के मामले में छह लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
सीधे सीने में दागता है गोली
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी अपने दोस्त के सीने में एक के बाद एक तीन गोलियां दागता है. यह सब कुछ कुछ ही सेकेंड में होता है और वारदात को बेहद नजदीक से अंजाम दिया गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद से मेरठ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
मौके से फरार हुए आरोपी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस बात की भी जांच की जा रही है कि युवक को पहले बेहोश किया गया था या फिर सीधे गोली मारी गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
एसपी ने क्या कहा?
एसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे के दोस्त थे. वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने गोली मारने से पहले पूरी तैयारी के साथ वारदात को रिकॉर्ड किया. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर हत्या की असली वजह क्या थी?
लोकल लोगों का क्या कहना?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से वारदात को कैमरे में कैद किया गया, उससे साफ झलकता है कि आरोपी ने इस पूरे मामले को सोच-समझकर अंजाम दिया. मेरठ में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है. खासकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों को और ज्यादा विचलित कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary पर टूटा दुखों का पहाड़, मां नीलम चौधरी ने दुनिया को कहा अलविदा