/newsnation/media/media_files/2025/08/12/viral-gir-video-2025-08-12-17-04-30.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक शेर आराम से गांव की गली में टहल रहा है. खास बात यह है कि शेर के पीछे कुछ दूरी पर गांव वाले भी बेखौफ चलते नजर आ रहे हैं, मानो यह उनके लिए कोई नई बात न हो. आसपास मौजूद लोग भी दूर से इस नजारे को देख रहे हैं, लेकिन किसी के चेहरे पर डर का नामोनिशान नहीं है.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के गिर क्षेत्र का है. गिर के इलाके में इस तरह के दृश्य आम माने जाते हैं. यहां के जंगल एशियाई शेरों के लिए मशहूर हैं और कई बार ये शेर गांव की गलियों तक आ जाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि ग्रामीण भी इन शेरों को परेशान नहीं करते, और शेर भी आमतौर पर बिना किसी पर हमला किए वापस लौट जाते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो में शेर की चाल में बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं दिखती. वह पूरी शांति से रास्ते पर आगे बढ़ता है, जबकि ग्रामीण एक सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए उसके पीछे-पीछे चलते रहते हैं. इस वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं. प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं.
एक यूजर ने लिखा, “भाई, गिर में यह तो सामान्य बात है, यहां ऐसा अक्सर देखने को मिलता है.” दूसरे ने मजाक में कहा, “गिर वाले तो डरते ही नहीं हैं.” वहीं, एक और यूजर ने हैरानी जताते हुए पूछा, “क्या सच में ऐसा हो सकता है?” गिर के जंगल भारत में एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास हैं, और यहां इंसानों व शेरों के बीच एक अनोखा मिलन देखने को मिलता है. यही वजह है कि इस तरह के वीडियो बार-बार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की मर्सिडीज कार में डाली मिट्टी, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश