/newsnation/media/media_files/2025/08/13/lion-fight-video-with-elephant-2025-08-13-12-16-25.jpg)
Lion Video Viral: सोशल मीडिया पर आप आए दिन कई तरह के वीडियो या रील देखते होंगे. कुछ रील या वीडियो आपको पसंद नहीं आते होंगे. लेकिन कुछ ऐसे होंगे जो आपका ध्यान तेजी से खींचते होंगे. खास तौर पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप जंगल के राजा यानी शेर की ऐसी बुरी हालत देख सकते हैं कि जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. जी हां इस वीडियो में शेर और हाथी के बीच टसल होती है. आगे क्या होता है आइए देखते हैं.
शेर को मिली हाथी की चुनौती
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल किंग लॉयन घासों के बीच बैठा हुआ है. उससे थोड़ी दूरी पर ही हाथियों का एक झुंड है. शेर शायद वहीं से इन पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहा है. लेकिन उसे नहीं पता है कि उसकी प्लानिंग पर पानी फिर सकता है.
दरअसल इस शेर के करीब धीरे-धीरे एक हाथी बढ़ रहा है. अचानक वह शेर को चुनौती दे डालता है. हाथी को देखते ही शेर अपनी जगह से उठ खड़ा होता है और भागने लगता है. उसे लगता हाथी को क्या गंभीरता से लेना, लेकिन अगले ही पल हाथी एक बार फिर अपने बड़े दांतों के साथ आगे बढ़ता है और शेर को खदेड़ने लगता है. हाथी के आक्रमक तेवर देखकर पहले तो शेर उसकी ओर बढ़ता है लेकिन फिर जल्द ही उसे समझ में आ जाता है कि यहां रुकना ज्यादा सुरक्षित नहीं है.
आगे क्या होता है
जब तक शेर ये समझता हाथी उसे फिर हुड़की देता है. यानी उसे वहां से भाग जाने की चेतावनी देता है. इसके बाद शेर थोड़ी और दूर चला जाता है. लेकिन आखिर तो वह शेर है एटिड्यूड में कमी नहीं आनी चाहिए लिहाजा वह दूर से ही हाथी की तरफ मुंह कर के बैठ जाता है. वीडियो में शेर की ऐसी हालत पहले कभी नहीं देखी होगी. हालांकि कई बार जंगल में हालात ऐसे बन जाते हैं शेर को अपनी प्लानिंग से पीछे हटना पड़ता है. ये भी एक ऐसा ही मौका था.
यहां देख सकते हैं वीडियो
(डिस्क्लेमरः वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. इस तरह के कंटेंट का समर्थन भी नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें - शेर का ऐसा खूंखार शिकार पहले नहीं देखा होगा, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो
यह भी पढ़ें - शेर ने युवक पर किया हमला, वायरल हुआ वीडियो