शेर का ऐसा खूंखार शिकार पहले नहीं देखा होगा, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो

वैसे तो आपने भी शेर के ऐसे कई शिकार देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको दिखेंगे शेर के ऐसे खूंखार शिकार , जिन्हें शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.

वैसे तो आपने भी शेर के ऐसे कई शिकार देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको दिखेंगे शेर के ऐसे खूंखार शिकार , जिन्हें शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Lion Ruthless Hund video Viral

Lion Video Viral: लॉयन को जंगल का किंग कहा जाता है. यही वजह है कि शेर जब अपने शिकार पर निकलता है तो वह किसी को नहीं छोड़ता. फिर चाहे उसके सामने कोई भी जानवर आ जाए. घात लगाकर जंगल का ये राजा अपने शिकार का इंतजार करता है. इसके बाद जब उसे मौका दिखता है तो वह बड़ी चालाकी के साथ अपने शिकार पर ऐसे झपटता है कि शिकार को समझन या सोचने तक का वक्त नहीं मिलता. वैसे तो आपने भी शेर के ऐसे कई शिकार देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको दिखेंगे शेर के ऐसे खूंखार शिकार जिसे देखकर आप भी कहेंगे लॉयन इज किंग पर फॉरेस्ट. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है. दरअसल इस वीडियो में आप जंगल के राजा के ऐसे शिकारों को देख सकेंगे जो शायद आपने पहले नहीं देखे होंगे. 8 मिनट के इस वीडियो में आप शेर के कई अलग-अलग जानवरों का शिकार करते हुए देख सकते हैं. 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शेर बड़ी चालाकी के साथ कभी दबे पांव तो कभी सामने से आकर अपने शिकार की हवा टाइट कर देता है. उसके हमले के बाद हालात ऐसे हो जाते हैं कि शिकार चाहकर भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाता. 

हायना के झुंड को भी नहीं छोड़ता

आमतौर पर हायना जब झुंड में होते हैं तो उनकी ताकत और ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रूथलेस लॉयन पर जब गुस्सा हावी हो जाता है तो वह कैसे अपने शिकार के साथ किसी भी तरह को कोई नरमी नहीं बरतता है. बस उसका एक ही लक्ष्य होता है कि कैसे भी अपने शिकार को ढेर करना. 

नुकीले और मजबूत दांतों से दबोचता है बड़े से बड़ा शिकार

कई बार शेर पर उसका शिकार भारी भी पड़ जाता है. लेकिन ये जंगल के राजा का कलेजा ही है कि वह इस हारी हुई बाजी को भी अपनी जीत में बदलने की ताकत रखता है. कभी शेर को भागना भी  पड़ता है तो कभी उसे अपने शिकार से हारना भी पड़ता है, लेकिन वह मौका मिलते ही पलटवार करता है और उस पलटवार का जवाब उसके शिकार के पास नहीं होता है. शेर सीधे गर्दन पर अटैक करता है और अपने नुकीले और मजबूत दांतों की मदद से वह शिकार को ऐसा दोबचता है कि उसका दम निकालकर ही मानता है. 

 यहां देख सकते हैं वीडियो

 

Viral Lion Video viral news in hindi Lion Viral Video Viral News in hindi viral trending news Lion Video Today
      
Advertisment