शेर ने बब्बर शेर पर किया जानलेवा हमला, जंगल की लड़ाई देख दंग रह गए लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शेरों की भिड़ंत का खौफनाक वीडियो, एक-दूसरे पर किया खतरनाक अटैक, नतीजा रहा अनजान, जो अपने आप में चौंकाने वाला है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शेरों की भिड़ंत का खौफनाक वीडियो, एक-दूसरे पर किया खतरनाक अटैक, नतीजा रहा अनजान, जो अपने आप में चौंकाने वाला है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
lion attack videos

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो लगातार लोगों का ध्यान खींचते हैं. इन वीडियो में जंगली जानवरों के स्वाभाविक व्यवहार को देखना रोमांचक तो होता ही है, कई बार यह चौंका देने वाला भी होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो शेरों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखा जा सकता है.

Advertisment

जब दो शेर होते हैं आमने-सामने

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर अचानक दूसरे शेर पर झपट पड़ता है. हमले की तीव्रता इतनी खतरनाक होती है कि दोनों शेरों के बीच भीषण लड़ाई शुरू हो जाती है. दोनों जानवर गुर्राते हैं, पंजे चलाते हैं और जंगल की शांति को तोड़ते हुए एक-दूसरे पर ताकत आजमाते हैं. इस मुठभेड़ में किसकी जीत होती है, यह वीडियो में साफ नहीं हो पाता, लेकिन दोनों शेरों की ताकत और आक्रामकता देख लोग हैरान रह जाते हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूज़र ने कमेंट किया, “शेर और शेर की ये भिड़ंत नेचर की असली ताकत दिखाती है. ये सिर्फ लड़ाई नहीं, जंगल के कानून का नजारा है.” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “ऐसे वीडियो देखकर महसूस होता है कि जानवरों की दुनिया में ताकत ही सबकुछ है.”

जंगले में होते हैं ऐसे मुठभेड़

कुछ वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अक्सर शेरों के बीच ऐसी लड़ाइयां क्षेत्रीय वर्चस्व या मादा शेरनी के लिए होती हैं. शेरों की यह आक्रामकता उनके स्वभाव का हिस्सा है और ऐसे झगड़े उनके समाज में ताकत का संतुलन तय करते हैं. शेरों के बीच इस भीषण मुठभेड़ का वीडियो जहां रोमांच पैदा करता है, वहीं यह हमें प्रकृति की असल दुनिया की झलक भी देता है. यह वीडियो इस बात की याद दिलाता है कि जंगल में जिंदा रहने की जंग हर दिन चलती है और इसमें जीतता वही है, जो सबसे ज्यादा ताकतवर होता है.

ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप ने खुद पर ही किया आत्मघाती हमला, वीडियो देख कांप उठेगी आपकी रूह

Viral News Viral Video Viral Khabar Lion Attack Lion attack viral video lion attacks buffalo
Advertisment