/newsnation/media/media_files/2024/12/11/kBDEwLcu7qpOY9tzeAcS.jpg)
rhinoceros attack lion (X)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने जंगल की दुनिया के खतरनाक संघर्षों को फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है. वीडियो में एक गैंडे और शेर का आमना-सामना दिखाया गया है. आमतौर पर शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, और उसकी दहाड़ से बड़े-बड़े जानवर भी घबराते हैं. लेकिन इस वीडियो में जो कुछ हुआ, वह सभी की उम्मीदों के उलट था.
गैंडे के आतंक से घबराया शेर
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि शेर बेहद आत्मविश्वास के साथ गैंडे के पास पहुंचता है. देखने वालों को लगता है कि शेर गैंडे पर हमला करेगा और उसे धराशायी कर देगा. लेकिन गैंडे ने शेर की इस चाल को भांप लिया और पलटकर ऐसा जवाब दिया कि शेर के होश उड़ गए. गैंडा पूरी ताकत के साथ शेर की ओर दौड़ता है, जिससे शेर को भागने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता.
शेर को भगना पड़ता है
शेर की स्थिति इतनी डरावनी हो जाती है कि वह दुम दबाकर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझता है. गैंडे के इस साहस और दमखम को देखकर लोग हैरान हैं और उसकी तारीफ कर रहे हैं. यह वीडियो न केवल जंगल के जानवरों की ताकत और बुद्धिमानी को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि आत्मरक्षा में हर जानवर अपनी पूरी ताकत झोंक देता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जंगल के राजा को आज असली ताकत का अंदाजा हो गया!” वहीं, दूसरे ने कहा, “गैंडे ने साबित कर दिया कि हमेशा ताकतवर ही विजयी नहीं होता, बल्कि हिम्मत और चतुराई भी मायने रखती है.”
बचाव में करते हैं जबरदस्त अटैक
कुछ लोगों का मानना है कि गैंडे की ताकत और उसका विशाल शरीर उसे शेर जैसे शिकारी जानवरों से बचने में मदद करता है. हालांकि, जंगल में ऐसा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता कि शेर गैंडे से डरकर भागे. यह वीडियो जंगल की अनोखी घटनाओं में से एक है और इसे देखना लोगों के लिए रोमांचक अनुभव बन गया है.
ये भी पढ़ें- "मेरी मौत का कारण सिर्फ मेरी पत्नी है..." अतुल के बाद ऋषि सुसाइड केस ने चौंकाया!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us