New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/iONGA2wxO0qqVLysdy2I.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एआई इंजीनियर अतुल ने सुसाइड करने से पहले एक 90 मिनट का वीडियो बनाया और लगभग 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ गए. इस केस की चर्चा देश के हर कोने में हो रही है. इन सबके बीच अतुल जैसे लोगों की कई कहानियां हैं, जो अपनी पत्नियों की प्रताड़ना का शिकार हैं. कुछ लोग सामने आ जा रहे हैं तो कुछ लोग घुट-घुटकर जी रहे हैं. ऐसी ही एक कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो अपने आप में दिल दहला देने वाली है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कहता है कि मेरी मौत का कारण सिखा सिर्फ तुम हो. युवक आगे कहता है कि जितनी तुमने बदनामी करवाई है, मेरी जिंदगी तुमने बर्बाद कर दी है. तुमने कहीं का नहीं छोड़ा. पूरी जिंदगी बर्बाद है सिर्फ तेरे वजह से. मेरी मौत का कारण सिर्फ मेरी पत्नी है.
दरअसल, एक एक्स यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं. यूजर्स के पोस्ट के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा शख्स का नाम ऋषि है. ये जानकारी पोस्ट करने वाले यूजर्स ने दावा किया है, वो ऋषि का भाई है. पोस्ट के मुताबिक, ऋषि ने 27 दिसंबर 2023 को अपनी पत्नी की प्रताड़ना के कारण उसने आत्महत्या कर ली. एक साल हो जान के बाद भी मृत युवक और उसके परिवार को न्याय नहीं मिला है.
मेरे भाई को, अतुल सुभाष की तरह ही, उसकी पत्नी शिखा अवस्थी ने इतना प्रताड़ित किया कि उसने 27 दिसंबर 2023 को आत्महत्या कर ली। आज एक साल बाद भी, न तो उस महिला के खिलाफ कोई FIR हुई और न ही उसे गिरफ्तार किया गया।#JusticeforRishi #ArrestShikhaAwasthi #JusticeForAtulSubhash pic.twitter.com/4zeAcSgJxG
— Omji Trivedi (@KarnTheReviewer) December 10, 2024
इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोगों ने देश के न्यायपालिक के ऊपर सवाल उठान शुरू कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि कोई मैन राइट्स के ऊपर बात नहीं करता है. ऐसे ना जाने कितने मामले होंगे, जिसमें पुरूषों को बेवजह शिकार होना पड़ा है. एक यूजर ने लिखा कि भाई आपको इस देश में न्याय नहीं मिल सकता है.
यहां कानून सिर्फ महिलाओं के फेवर में है. कई यूजर्स ने ने कानून के ऊपर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर न्यायपालिका इस तरह से काम करती रही तो एक दिन ऐसा आएगा कि लड़के शादी करने के लिए नहीं मिलेंगे. लड़कों के बीच एक खौफ बन जाएगा.