पहली बार पिता से मिले शेर के बच्चे, सच में दिल में छू लेने वाला है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शेर के बच्चे अपने पिता के पीछे भाग रहे होते हैं. ये वीडियो अपने आप में प्यारा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शेर के बच्चे अपने पिता के पीछे भाग रहे होते हैं. ये वीडियो अपने आप में प्यारा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral lion cub video on social media

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर हल्की मुस्कान आ जाएगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शेर के बच्चे पहली बार अपने पिता से मिलते नजर आते हैं. ये वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में छाया हुआ है. 

Advertisment

अपने पिता के पीछे भागते हैं बच्चे

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर अपने ठाठ में आगे बढ़ रहा है, और उसके पीछे उसके नन्हे बच्चे दौड़ते हुए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह पहली बार है जब इन बच्चों ने अपने पिता को सामने से देखा तो खुद को रोक नहीं पाए. जैसे ही शेर आगे बढ़ता है, बच्चे भी खुशी-खुशी उसके पीछे भागते हैं. यह नजारा इतना प्यारा होता है कि जिसने भी देखा, उसका दिल पिघल गया. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज दिल छू लेने वाला नजारा देखा, आंखें नम हो गईं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जंगल में भी रिश्ते उतने ही खूबसूरत होते हैं जितने इंसानों के बीच. कुल मिलाकर यह वीडियो न सिर्फ जंगली जीवन की झलक दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि बाप-बेटे का रिश्ता सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं होता.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा, अचानक आया नेवला और छिड़ गई जंग, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

यह भी पढ़ें - कैमरे में लाइव कैद हो गई चुड़ैल, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा video

Viral Video Viral Lion Video Lion Video viral news in hindi Lion Lion Video Today
      
Advertisment