/newsnation/media/media_files/2024/12/04/IH1IyGKCbPYL1P8CZcbF.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखो पर यकीन नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी सावधानी बरतेंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बुरी तरह से शिकार हो जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शेर के साथ मस्ती पड़ती है भारी
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक शेर के साथ मस्ती कर रहा होता है. वीडियो में देख सकते हैं कि युवक शेर के मुंह में हाथ डाल रहा होता है. युवक ऐसा कारनामा करताहै, जिसे करने के दौरान युवक को पता ही नहीं होता है कि उसके साथ क्या होने वाला है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक की उंगली को शेर पकड़ लेता है.
Man learns the hard way to not taunt a lion pic.twitter.com/TJKdSoeq73
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) October 20, 2024
युवक की उंगली ऐसे फंस जाती है कि वो बुरी तरह से शिकार हो जाता है. आमतौर पर जू में ऐसी सावधानी रखी जाती है लेकिन इस युवक ने अपनी सावधानी को साइड में करते हुए ऐसी मस्ती की, जिसके कारण उसे ये खामियाजा उठाना पड़ा. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट ग्राउंड के बीच हार्दिक पांड्या की फजीहत, फिर संजय मांजरेकर की एंट्री ने बदल दिया रुख
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर आप ऐसी गलती करेंगे तो शेर तो आपका दोस्त नहीं है कि आपको कुछ नहीं करेगा. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई शेर के साथ मस्ती करोगे तो मारे ही जाओगे.
एक यूजर ने लिखा कि शेर गनीमत है कि बाड़े में है, अगर बाहर होता तो युवक की जान भी जाती है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- "हिंदुओं के साथ जुल्म होना चाहिए..." फ्लो-फ्लो में शख्स ने उगल दी जहर!