जंगल से गुजर रहे कार सवार युवक के ऊपर शेर ने किया अटैक, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने के मिलते हैं, जो अपने में चौंकाने वाले होते हैं.

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने के मिलते हैं, जो अपने में चौंकाने वाले होते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral lion attack video

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रोमांचक और दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जंगल से गुजरती एक सड़क का है, जहां एक युवक अपनी कार में यात्रा कर रहा होता है. लेकिन कुछ ही पलों में उसकी यह शांत यात्रा एक खौफनाक अनुभव में बदल जाती है, जब अचानक एक शेर कार के सामने आ जाता है.

कार के सामने दस्तक देता है शेर

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक की कार जंगल के सुनसान रास्ते पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही होती है. तभी एक विशालकाय शेर रास्ते पर आकर खड़ा हो जाता है और कार की ओर बढ़ने लगता है. अगले ही पल शेर गाड़ी के बेहद करीब आकर जोरदार दहाड़ मारता है, मानो अपने इलाके में घुसने पर चेतावनी दे रहा हो.

खुशकिस्मती से युवक ने कार के शीशे पहले से ही बंद रखे थे, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन कार के अंदर बैठे युवक ने पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो देखने के बाद हर किसी ने जताई हैरानी

इस वीडियो को देख हजारों लोग हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये सिर्फ जंगल सफारी नहीं, मौत से सामना था.” वहीं, किसी ने कहा, “शेर ने तो दिल ही निकाल दिया, शुक्र है शीशा बंद था.”

वीडियो यह भी दर्शाता है कि जंगल के इलाकों से गुजरते वक्त कितनी सतर्कता बरतनी चाहिए. भले ही आप कार में हों, लेकिन वन्यजीवों का मूड कब बदल जाए, कोई नहीं जानता. 

यह वीडियो न सिर्फ रोमांचक है बल्कि चेतावनी भी देता है कि जंगलों की दुनिया में हर मोड़ खतरे से खाली नहीं होता. ऐसी जगहों पर जाने वालों को पूरी सुरक्षा और सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि वहां इंसान नहीं, जंगल के नियम चलते हैं.

ये भी पढ़ें- ड्रोन को शिकार समझ बैठा मगरमच्छ, हवा में छलांग लगाकर किया अटैक

Viral News Viral Video Viral Lion Video Lion Video viral news in hindi Lion Video Today
Advertisment