/newsnation/media/media_files/2025/08/18/viral-wildlife-video-8-2025-08-18-18-45-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते है. खासकर जंगलों और वाइल्डलाइफ से जुड़े क्लिप्स लोगों की दिलचस्पी का बड़ा कारण बनते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसने लाखों यूजर्स को चौंका दिया.
हाथी की मां करती है अटैक
इस वीडियो में दिखाया गया कि जंगल में एक शेर हाथी के बच्चे पर हमला कर देता है. क्लिप में साफ दिखता है कि शेर तेजी से दौड़ते हुए छोटे हाथी पर झपट पड़ता है. हालांकि, जैसे ही यह दृश्य आगे बढ़ता है, वहां मौजूद एक एडल्ट हाथी, जो उस बच्चे की मां बताई जा रही है, गुस्से में शेर पर हमला बोल देती है. वीडियो के मुताबिक, हाथी शेर को दूर भगाकर अपने बच्चे की जान बचा लेती है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. कई यूजर्स ने इस वीडियो को “अविश्वसनीय” और “दिल दहला देने वाला” करार दिया। कुछ ने तो यहां तक कहा कि ये जंगल की हकीकत को सामने लाने वाला दृश्य है, जिसमें जंगली जानवरों के बीच की असली जद्दोजहद दिखाई देती है.
तो ये रियल वीडियो नहीं था
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि यह वीडियो असल में हकीकत नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है
बता दें कि इस तरह के एआई वीडि यो लोगों को गुमराह भी कर सकते हैं. एक तरफ जहां यह टेक्नोलॉजी क्रिएटिविटी और एडिटिंग की दुनिया में नई संभावनाएं खोल रही है, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी खड़े कर रही है कि क्या दर्शक असली और नकली कंटेंट के बीच फर्क कर पाएंगे.
कुल मिलाकर, हाथी और शेर का यह वायरल वीडियो जितना रोमांचक था, उतना ही यह लोगों को सोचने पर मजबूर कर गया कि एआई के दौर में सच और झूठ को पहचानना कितना मुश्किल होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- भैंसों के झुंड ने जंगल के राजा शेर की निकाल दी सारी हेकड़ी, देख नहीं होगा आपको भी यकीन