/newsnation/media/media_files/2025/08/18/viral-video-wildlife-1-2025-08-18-17-46-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वाइल्डलाइफ के वीडियो बड़े ही खतरनाक होते हैं. वहीं, कई बार तो ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखने के बाद लगता है कि ये तो इतिहास लिखा जाएगा. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ये तो हो ही नहीं सकता. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर भैंसों की झुंड का शिकार हो जाता है. ये वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में खुब देखा जा रहा है.
भैंसों के झुंड में फंसा जंगल का राजा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले मैंदान में एक शेर भैंस पर हमला करने का प्लान बनाकर उनके झुंड पर अटैक करता है लेकिन यहां तो सारा दाव ही उलटा पड़ जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर बुरी तरह से भैसों के झुंड का शिकार हो जाता है. भैंसे शेर को उठा-उठाकर फेंक रहे होते हैं.
भैंसों ने शेर को फुटबॉल बना दिया होता है. इस दौरान शेर बार-बार कोशिश करता है कि कैसे भी करके अपनी जान बचाकर यहां से निकल जाना है. भैंसे तो खतरनाक मोड में होते हैं और उसे जाने का मौका ही नहीं देते हैं. हालांकि, आगे क्या होता है, ये स्पष्ट नहीं हो पाया.
शेर तो ऐसे नहीं करते हैं अटैक
सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस वायरल वीडियो पर वाइल्डलाइफ लवर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भैंसों के झुंड पर हमला करना है, यानी अपनी मौत को दावत देना. एक यूजर ने लिखा कि शेर गलती से फंस गया है, क्योंकि शेर भी चालाक होते हैं, और वह कभी भैंसों के झुंड पर हमला नहीं करते हैं. शेर भी झुंड के साथ अटैक करते हैं लेकिन इस वीडियो शेर के साथ बुरा होता है.
ये भी पढ़ें- Viral Video : अब कभी इतनी स्पीड से नहीं चलाएगा बाइक...अब तक का खतरनाक हादसा, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- मेंढक के लिए बिल्ली ने सांप से लड़ी जंग, देख किसी को नहीं हुआ यकीन