/newsnation/media/media_files/2024/12/03/g2FPSolZ6uxpKXhuqK0Z.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वाइल्डलाइफ वीडियो अपने आप में खतरनाक होते हैं तो कुछ दहला देने वाले होते हैं. कई बार तो वाइल्डलाइफ का वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर और घड़ियाल को देख जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वाइल्डलाइफ का दुर्लभ वीडियो छाया हुआ है.
शेर की स्थिति हो जाती है खराब
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शेर पेड़ पर जाकर फंसा गया है. शेर वहां कैसे गया, ये बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है. शेर की स्थिति को देख ये कह सकते हैं कि शेर शिकार के चक्कर में वहां पहुंच गया होगा. लेकिन शेर अब मुसीबत में है, वो पेड़ की टहनियों पर लटका हुआ है. अगर उसके पैर लुज होते हैं तो सीधे नदी में गिरेगा.
When you are in a difficult situation, this is how enemies wait to hunt you ... pic.twitter.com/AhpQKzLwFI
— Figen (@TheFigen_) December 2, 2024
वहीं, नदी में सीन एकदम ही खतरनाक बना हुआ है. इधर मगरमच्छ इस इंतजार में है कि कब शेर नीचे गिरे कि हम इसका शिकार करे. मगरमच्छ इंतजार में रहता है कि शेर गिरे. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शेर मारा गया या बच गया. बता दें कि इस तरह के कम ही वीडियो देखने को मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- चलती बस में अमेरिकी महिला ने भारतीय युवक पर किया रेसिस्ट कमेंट, देखें वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि जब मुसीबत में कोई होता है तो सबसे उसके दुश्मन शिकार में होते हैं कि वो कब गिरे तो हम उस पर अटैक करे.
एक यूजर ने लिखा कि मुझे बिल्कुल उम्मीद है, अगर शेर पानी में भी गिर जाता है तो मगरमच्छ का शिकार आसानी से कर लेगा. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे क्यों लग रहा है, ये एआई से बनाया गया वीडियो है.
ये भी पढ़ें- महिला ने शेयर किया अपने सुहागरात का वीडियो, देख लोगों शर्म से झुका ली नजर