चलती बस में अमेरिकी महिला ने भारतीय युवक पर किया रेसिस्ट कमेंट

सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी है कि यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
American woman's racist comment on Indian man

रेसिस्ट कमेंट ऑन इंडिय मैन वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी है कि यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स नस्लीय भेद कमेंट का शिकार हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

इंडियन युवक के ऊपर रेसिस्ट कमेंट

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक प्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट के बस से प्लेन से जा रहा होता है. इस दौरान एक अमेरिकी महिला उसके ऊपर नस्लीय भेद कमेंट करने लगती है. अमेरिकी महिला कहती है कि तंदूरी चिकन स्टिक ऐस. वो लगातार युवक के ऊपर रेसिस्ट कमेंट करती है. युवक अपने बचाव में मोबाइल से महिला का वीडियो बना लेता है. इस दौरान महिला और युवक में काफी बहस होती है.

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जिस युवक के ऊपर रेसिस्ट कमेंट किया है, वो एक इंडियन है. वहीं, ये भी दावा किया जा रहा है कि इस महिला को बस बाहर निकाल दिया गया और फ्लाइट से बैन कर दिया गया है. वीडियो में भी देख सकते हैं कि अमेरिकी महिला को बस उतार गया है. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसलिए न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है. 

वीडियो देख भड़के लोग

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि क्या इसमें नई बात है? यूरोपीय देशों में रंग-भेद को लेकर कमेंट किए जाते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इस महिला को बस ने निकाल देने पर क्या उसकी मानसिकता बदल जाएगी, जवाब होग नहीं. वीडियो पर कई लोगों अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि वहां हर भारतीय को कभी ना कभी इस तरह सीन फेस करना पड़ा है. 

ये भी पढ़ें- 'मैं बहुत महंगी हूं यार..." लड़की ने कही ऐसी बातें, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

Viral Viral News America viral news in hindi Trending Video racist comments Viral Video
      
Advertisment