तेंदुए ने विशाल मगरमच्छ को मार गिराया, देख लोग बोले, "कैसे किया होगा शिकार"

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक तेंदुआ मगरमच्छ को अपना शिकार बनाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक तेंदुआ मगरमच्छ को अपना शिकार बनाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Leopard kills huge crocodile

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने वाइल्डलाइफ प्रेमियों और आम दर्शकों को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो में एक तेंदुआ नजर आता है, जो अपने शिकार के साथ पेड़ पर चढ़ा हुआ है. लेकिन खास बात यह है कि तेंदुए का शिकार कोई सामान्य जानवर नहीं, बल्कि एक विशाल मगरमच्छ है.

Advertisment

अपनी औकात से बड़ा किया शिकार

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ पेड़ की डालियों पर सावधानी से चलता हुआ मगरमच्छ को खींच रहा है. मगरमच्छ का वजन इतना ज्यादा है कि तेंदुआ उसे संभाल नहीं पा रहा है, फिर भी वह अपने शिकार को ऊपर तक खींच लाने की कोशिश करता है. यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता, लेकिन यह पूरी तरह से वास्तविक है.

आखिर तेंदुए ने कैसे किया शिकार? 

लोगों की सबसे बड़ी हैरानी इस बात को लेकर है कि आखिर तेंदुए ने इतने बड़े और खतरनाक मगरमच्छ को शिकार कैसे बनाया होगा? आमतौर पर मगरमच्छ को शिकारी जीव माना जाता है, जो पानी के भीतर से हमला करता है. लेकिन इस मामले में शिकार और शिकारी की भूमिका बदल गई.

तेंदुआ होते हैं खतरनाक शिकारी

बता दें कि तेंदुए बेहद चालाक और ताकतवर शिकारी होते हैं. अगर उन्हें सही मौका मिले, तो वो किसी भी जानवर पर हमला कर सकते हैं. चाहे वह आकार में उनसे बड़ा ही क्यों न हो. संभवतः यह हमला किसी नदी के पास हुआ होगा, जहां तेंदुए ने मगरमच्छ को अचानक दबोच लिया हो.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्ट्ग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने हैरानी जताई है. कुछ यूजर्स ने इसे ‘नेचर का रॉ वर्जन’ बताया, तो कुछ ने कहा कि तेंदुए की ताकत और साहस वाकई हैरान करने वाला है. प्रकृति का यह दृश्य एक बार फिर दिखाता है कि जंगल में कुछ भी संभव है, यहां हर पल जीवन और मृत्यु की लड़ाई चलती रहती है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता

Viral News crocodile viral news in hindi Leopard Crocodile Attack
      
Advertisment