शेर की हुई छुट्टी, जंगल का राजा बना तेंदुआ, इस अटैक के बाद मिला ये ताज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ भैंसों की झुंड में घुसकर शिकार करता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ भैंसों की झुंड में घुसकर शिकार करता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video leopard

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जो लोगों को चौंका देता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो जंगल की दुनिया के असली राजा की बहादुरी को दर्शाता है.

Advertisment

भैंसों की झुंड में घुसकर किया शिकार

इस वायरल वीडियो में एक तेंदुआ जंगल में जंगली भैंसों की झुंड की ओर बेखौफ होकर बढ़ता नजर आता है. आमतौर पर भैंसों का झुंड किसी भी शिकारी के लिए खतरनाक माना जाता है, लेकिन तेंदुआ बिना किसी डर के सीधा उनके बीच घुस जाता है. वीडियो में साफ दिखता है कि वह बिना किसी हड़बड़ाहट के झुंड के बीच पहुंचता है और अचानक एक झपटा मारता है.

जद में आता है एक छोटा भैंसा

जैसे ही तेंदुआ हमला करता है, पूरा भैंसों का झुंड अफरा-तफरी में भाग खड़ा होता है. लेकिन एक छोटा भैंसा तेंदुए के पंजों में आ जाता है, जिसे वह उठाकर जंगल की ओर ले जाता है. इस पूरी घटना को कैमरे में कैद किया गया है और अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तेंदुए की इस बहादुरी और आत्मविश्वास को देखकर लोग दंग हैं. वह न तो डरा, न ही झुंड के आकार से पीछे हटा, बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने शिकार को अंजाम दिया.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर लोग तेंदुए के इस स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “तेंदुआ शिकार से नहीं डरता, उसकी चाल में ही रॉयल्टी है.” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “भाई साहब! ये तो रोमांच से भरपूर था, ऐसा वीडियो पहली बार देखा.”

अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक व शेयर मिल चुके हैं. यह वीडियो न सिर्फ तेंदुए की ताकत को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि जंगल में असली राजा कौन होता है.

ये भी पढ़ें- उठाया फिर कई बार पटका, शेर की सारी हेकड़ी हाथी कुछ ही मिनटों में देता है निकाल, वायरल वीडियो

Viral News Viral Video viral news in hindi Leopard leopard attack Leopard dangerous video
      
Advertisment