/newsnation/media/media_files/2025/08/04/elephant-vs-lion-video-2025-08-04-17-56-55.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई हैरान कर देने वाले वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो इतने रियल लगते हैं कि देखकर लोग सोच में पड़ जाते हैं क्या ये सच में हुआ है या सिर्फ टेक्नोलॉजी का कमाल है? ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शेर हाथी पर हमला करता है लेकिन अगले ही पल खुद पर आफत मोल ले बैठता है.
हाथी से पंगा लेता है शेर
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक शेर अचानक से एक हाथी पर अटैक कर देता है. शुरुआत में शेर का हाव-भाव आक्रामक नजर आता है, लेकिन जैसे ही हाथी को गुस्सा आता है, पूरा नजारा बदल जाता है. हाथी शेर पर पलटवार करता है और उसे लगातार जमीन पर पटखनी देता है. शेर जैसे-तैसे भागने की कोशिश करता है, लेकिन हाथी उसे आसानी से नहीं छोड़ता.
सब कुछ लगता है रियल
यह सीन देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. कुछ लोगों को यह नेशनल जियोग्राफिक जैसा सीन लगा, तो कुछ ने इसे अब तक का सबसे रोमांचक वाइल्डलाइफ मोमेंट करार दिया. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब इस वीडियो की हकीकत सामने आई.
दरअसल, यह वीडियो असली नहीं है बल्कि एआई से बनाया गया है. इसे बेहद रियलिस्टिक अंदाज में जनरेट किया गया है जिससे पहली नजर में कोई भी भ्रमित हो सकता है. शेर और हाथी की बॉडी लैंग्वेज, धूल उड़ना, और आसपास का माहौल सब कुछ इतना असली जैसा दिखता है कि आंखों को धोखा लग जाए.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायर वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा कि यार ये तो नेचर डॉक्यूमेंट्री से भी ज्यादा रियल लग रहा था. पहले लगा कि हाथी ने शेर को मार ही डाला, फिर पता चला ये AI है. एक यूजर ने लिखा कि AI से बन रहे वीडियो अब सच और झूठ के बीच की लाइन मिटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- झरने से गिरते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन