तेंदुए और बंदर के बीच पेड़ के ऊपर चली शिकारी जंग, देख सिर पकड़ लेंगे आप

वन्यजीवों से जुड़े कई अनोखे और रोमांचक वीडियो हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ क्लिप ऐसे होते हैं जो वाकई आपको हैरान कर देते हैं.

वन्यजीवों से जुड़े कई अनोखे और रोमांचक वीडियो हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ क्लिप ऐसे होते हैं जो वाकई आपको हैरान कर देते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video monkey and tendua

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई अनोखे और रोमांचक वीडियो रोज़ाना वायरल होते हैं, लेकिन कुछ क्लिप्स ऐसी होती हैं जो वाकई में आपको हैरान कर देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में छाया हुआ है, जिसमें एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर शिकार की कोशिश करता नजर आता है. लेकिन उसका मुकाबला एक बेहद चालाक बंदर से होता है.

पेड़ पर बैठा तेंदुआ

Advertisment
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ चुका है. उसका निशाना है. एक बंदर, जो उससे कुछ ऊंचाई पर बैठा हुआ है. तेंदुआ बड़ी सावधानी से धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ता है, लेकिन बंदर हर बार उसकी चाल को भांपकर एक टहनी से दूसरी टहनी पर कूद जाता है.
बंदर की फुर्ती और चालाकी इतनी तेज है कि तेंदुआ लाख कोशिशों के बावजूद उसे पकड़ नहीं पाता. तेंदुए को यह उम्मीद है कि शायद बंदर ज़मीन पर आए और वो मौका भुनाए, लेकिन इस छोटी सी क्लिप में ऐसा कुछ होता नहीं दिखाई देता है.

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “तेंदुआ बेचारा आज दिनभर यूं ही मेहनत करता रहेगा.” दूसरे ने लिखा, “बंदर को सब समझ में आ गया है कि तेंदुआ यहां तक पहुंच ही नहीं सकता.” एक और यूजर ने कहा, “भाई, बंदर तेंदुए को झूला झुला रहा है, और खुद मजे ले रहा है.”

जंगल की असली जंग

ये वीडियो सिर्फ एक मनोरंजक क्लिप नहीं, बल्कि वाइल्डलाइफ के उस संघर्ष को दिखाता है जहां ताकत से ज्यादा ज़रूरी होती है चपलता और सूझबूझ. बंदर ने इस बार दिखा दिया कि जंगल की दुनिया में सिर्फ पंजे नहीं, दिमाग भी चलता है.
Viral News Viral Video viral news in hindi Leopard Monkey
Advertisment