'बोल-बोल लालू भगवान की जय', जब समर्थकों ने फ्लो-फ्लो में बोल दी ऐसी बात!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ समर्थक लालू यादव को लेकर ऐसा नारा लगा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ समर्थक लालू यादव को लेकर ऐसा नारा लगा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
rjd viral video on social media

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर भी सियासी हलचल भी देखने को मिल रही है. हर रोज नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें कुछ चौंकाने वाले होते हैं तो कुछ मजाकिया. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग या तो हंस रहे हैं या फिर माथा पीट रहे हैं.

राजद कार्यकर्ताओं ने ये क्या कह दिया? 

Advertisment

इस वायरल वीडियो में राजद के कुछ कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. वे पार्टी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं, लेकिन तभी कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि कुछ कार्यकर्ता “लालू भगवान की जय” के नारे लगा रहे हैं.

भगवान शब्द किसके के लिए होता है यूज? 

हिंदू धर्म में “भगवान” शब्द का प्रयोग देवी-देवताओं के लिए होता है, लेकिन यहां राजद समर्थकों ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को ही भगवान बना डाला. यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह ऐसे वक्त में सामने आया है जब चुनावी सरगर्मी चरम पर है.

वीडियो देख यूजर्स गए भड़क

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि बिहार में आज भी कुछ लोग जाति के नाम पर जान देने को तैयार हैं.

एक अन्य ने नीतीश कुमार की योजनाओं का फायदा उठाने वाली एक बुजुर्ग महिला का हवाला देते हुए लिखा कि वोट तो अपने समाज को ही देंगे. लोगों ने राजद समर्थकों की सोच पर सवाल उठाते हुए लिखा कि क्या कोई व्यक्ति इतना गिर सकता है कि एक ऐसे नेता को भगवान कहे, जिन पर गंभीर मामले चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- "नहर में पापा गिर गए हैं", जब सेल्फी के दौरान बच्ची के सामने उसके पिता हुए हादसे का शिकार

Bihar Politics RJD RJD Bihar Rjd Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment