"नहर में पापा गिर गए हैं", जब सेल्फी के दौरान बच्ची के सामने उसके पिता हुए हादसे का शिकार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी का दिल भर आया है. वीडियो में देखा जा कसता है कि एक बच्ची रो रही होती है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी का दिल भर आया है. वीडियो में देखा जा कसता है कि एक बच्ची रो रही होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cRYING BABY ON SOCIAL MEDIA

वायरल वीडियो Photograph: (ig)

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं. इंटरनेट की दुनिया में कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो मन को झकझोर कर रख देते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें एक मासूम बच्ची रोती-बिलखती नहर के किनारे खड़ी नजर आती है.

बच्ची की चीखें और नम आंखें कर देंगी भावुक

Advertisment

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची नहर के पास खड़ी रो रही है. उसके आसपास कुछ लोग मौजूद हैं जो उससे पूछताछ कर रहे हैं. बच्ची बार-बार कुछ कहने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी सिसकियों में दर्द साफ झलकता है. वीडियो देख लगता है कि बच्ची किसी गहरे सदमे में है.

क्या हुआ था बच्ची के पिता के साथ?

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बच्ची के पिता नहर के पास सेल्फी ले रहे थे, तभी अचानक पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गए. हालांकि, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. यह घटना कितनी सच है, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा, अचानक आया नेवला और छिड़ गई जंग, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

वीडियो देख भावुक हुए लोग

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कई यूजर्स की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि किसी मासूम के सिर से पिता का साया उठ जाना सबसे बड़ा दुख है. एक यूजर ने लिखा कि उस बच्ची के चेहरे पर दर्द साफ दिख रहा है, शब्द नहीं सिर्फ आंसू बोल रहे हैं. एक अन्य ने लिखा कि ये मामला गुजरात का लग रहा है, बच्ची की बोली गुजराती जैसी है.

यह भी पढ़ें -कैमरे में लाइव कैद हो गई चुड़ैल, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा video

Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment