/newsnation/media/media_files/2025/07/18/crying-baby-on-social-media-2025-07-18-17-56-35.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं. इंटरनेट की दुनिया में कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो मन को झकझोर कर रख देते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें एक मासूम बच्ची रोती-बिलखती नहर के किनारे खड़ी नजर आती है.
बच्ची की चीखें और नम आंखें कर देंगी भावुक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची नहर के पास खड़ी रो रही है. उसके आसपास कुछ लोग मौजूद हैं जो उससे पूछताछ कर रहे हैं. बच्ची बार-बार कुछ कहने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी सिसकियों में दर्द साफ झलकता है. वीडियो देख लगता है कि बच्ची किसी गहरे सदमे में है.
क्या हुआ था बच्ची के पिता के साथ?
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बच्ची के पिता नहर के पास सेल्फी ले रहे थे, तभी अचानक पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गए. हालांकि, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. यह घटना कितनी सच है, यह अभी स्पष्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा, अचानक आया नेवला और छिड़ गई जंग, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?
वीडियो देख भावुक हुए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कई यूजर्स की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि किसी मासूम के सिर से पिता का साया उठ जाना सबसे बड़ा दुख है. एक यूजर ने लिखा कि उस बच्ची के चेहरे पर दर्द साफ दिख रहा है, शब्द नहीं सिर्फ आंसू बोल रहे हैं. एक अन्य ने लिखा कि ये मामला गुजरात का लग रहा है, बच्ची की बोली गुजराती जैसी है.