भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

बाप रे बाप! बाहर से स्वर्ग और अंदर नरक, सामने आया कैफे का ये खतरनाक वीडियो!

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैफे की हालत को देख आप चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर कैफे का वीडियो देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैफे की हालत को देख आप चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर कैफे का वीडियो देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
La Vie En Rose Cafe Food Hygiene Viral

वायरल वीडियो कैफे Photograph: (instagram/bano_fitindia)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग हो जाएंगे.

Advertisment

दरअसल,  हैदराबाद के एक लोकप्रिय कैफे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने वहां की स्वच्छता और फुड सेफ्टी को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. यह वीडियो, जिसे कंटेंट क्रिएटर उर्वशी अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, कैफे ‘ला वी एन रोज़’ के किचन की चौंकाने वाली स्थिति को उजागर करता है. वीडियो में दिख रही गंदगी और खराब प्रबंधन ने खाने-पीने के शौकीनों के बीच हड़कंप मचा दिया है.

क्या दिखा वीडियो में?

वीडियो में कैफे के किचन की खस्ताहाल स्थिति को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. छत से पेंट झड़ता हुआ नजर आ रहा है, फर्श गीला और फिसलन भरा है, और इस्तेमाल किए गए तेल को बार-बार प्रयोग किया जा रहा है, जो खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है. इसके अलावा, वीडियो में यह भी दिखा कि स्टोर में रखे गए कुछ कच्चे माल पर लेबल तक नहीं थे, जिससे उनकी गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं. वहीं दूसरी ओर कैफे का बाहर का सीन देख आपको लगेगा कि आप क्या शानदार जगह पर पार्टी करने आए हैं. 

उर्वशी ने उठाए गंभीर सवाल

वीडियो के साथ उर्वशी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “खिड़कियां और दरवाजे कीड़ों से सुरक्षित नहीं हैं. किचन का फर्श बेहद फिसलन भरा है. इस्तेमाल किए गए तेल की जांच नहीं की जा रही है और यह तय सीमा से अधिक इस्तेमाल में लाया जा रहा है. केक तैयार करने वाले क्षेत्र की दीवारों और छत से पेंट झड़ रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. स्टोर में रखे कुछ कच्चे माल पर लेबल तक नहीं हैं.”

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

वीडियो के वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स ने कैफे की हाइजीन और फुड सेफ्टी  पर गंभीर सवाल उठाए. कई लोगों ने यह भी पूछा कि क्या फूड सेफ्टी विभाग इस मामले को संज्ञान में लेगा. यूजर्स ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ऐसे प्रतिष्ठानों में भोजन करना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.

फुड सेफ्टी पर बड़ी बहस

यह घटना केवल इस कैफे तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे फुड्स इंडस्ट्री में हाइजीन और गुणवत्ता की अनदेखी पर सवाल उठाती है. जब लोग बाहर खाने का ऑप्शन चुनते हैं, तो उनकी प्राथमिकता केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि हाइजीन और हेल्थ भी होती है. ऐसे में किसी कैफे द्वारा ऐसी सर्विस दिखाता है कि उन्हें लोगों के हेल्थ की पड़ी ही नहीं है. उन्हें सिर्फ पैसा बनाना है. 

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! कोबरा ने दो गुटों में बंटकर जमकर मचाया तांडव, देखें वीडियो

Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi latest food news Viral Khabar Update food hygiene
      
Advertisment