/newsnation/media/media_files/2024/12/22/rLIVMVLfeNZ68l2qWU9a.jpg)
वायरल स्नेक फाइट वीडियो Photograph: (instagram/sarpmitra_neerajprajapat)
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाला देखने को मिलता है. कई बार यहां ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में अजीब और अद्भुत होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें चार कोबरा सांप एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान कर रहा है.
सांपों के बीच भयंकर लड़ाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि चार कोबरा सांप नजर आ रहे हैं. वे एक टीम की तरह दो ग्रुप में बंटकर लड़ाई कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे ये सांप अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हों. यह नजारा जितना खतरनाक है, उतना ही रोमांचक भी. इस वीडियो को जिसने भी देखा, वह दंग रह गया. हालांकि, इसमें कौन-कौन ताकतवर है, कुछ कहा नहीं जा सकता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक, कोबरा सांप आमतौर पर अपने इलाके की रक्षा करने या साथी के लिए लड़ाई करते हैं. इस लड़ाई को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह उनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति का हिस्सा है. सांपों की यह अद्भुत लड़ाई प्रकृति के उस पक्ष को दिखाती है, जिसे हम आमतौर पर देख नहीं पाते.
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे जमकर शेयर करना शुरू कर दिया. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों ने इसे खतरनाक और डरावना बताया, तो कुछ ने इसे प्रकृति का अद्भुत दृश्य कहा.
क्या कहते हैं एनिमल एक्सपर्ट?
इस तरह के वीडियो न केवल हमें प्रकृति के अनदेखे पहलुओं से रूबरू कराते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि जीव-जंतुओं के जीवन में भी संघर्ष और प्रतिस्पर्धा होती है. हालांकि, एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि ऐसे खतरनाक जानवरों के नजदीक जाने से बचना चाहिए और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में ही रहने देना चाहिए.
यह वायरल वीडियो न केवल रोमांचक है, बल्कि हमें प्रकृति के अनूठे पहलुओं की ओर ध्यान देने का अवसर भी देता है. अगर आपने अब तक यह वीडियो नहीं देखा है, तो इसे जरूर देखें, लेकिन केवल सोशल मीडिया पर, क्योंकि असल जिंदगी में ऐसे नजारों से दूरी बनाए रखना ही बेहतर है.
ये भी पढ़ें- फोटो में फिल्टर लगाकर युवती ने लूट लिए युवक से 55 लाख रुपये, देखना कहीं आपकी बारी तो नहीं?