ड्रैगन ने कच्छुए को मारा बेमौत, जंगल से सामने आया दर्दनाक VIDEO

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कोमोडो ड्रैगन का विशाल और खूंखार रूप देखा जा सकता है. वीडियो में देख सकते हैं कि कोमोडो ड्रैगन ने ऐसा हमला किया, कि देख हर कोई हैरान हो गया है.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कोमोडो ड्रैगन का विशाल और खूंखार रूप देखा जा सकता है. वीडियो में देख सकते हैं कि कोमोडो ड्रैगन ने ऐसा हमला किया, कि देख हर कोई हैरान हो गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
komodo dragon viral video

कोमोडो ड्रैगन वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वाइल्डलाइफ वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. एक ऐसा ही वाइल्डलाइफ वीडियो आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं, जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बेमौत मारा गया कच्छुआ 

Advertisment

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोमोडो ड्रैगन देखा जा सकता है, जो बुरी तरह से एक कच्छूए का शिकार कर चुका होता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कच्छुआ बुरी तरह से मारा गया होता है. आमतौर पर कच्छुए को मारना काफी मुश्किल होता है लेकिन यहां तो पूरा सीन ही उलटा देखने को मिलता है.

जब कोई जानवर कच्छुए पर अटैक करता है तो वो अपनी सिर को हाइड कर लेते हैं, जिसके कारण वो बच जाते हैं. हालांकि, ये कच्छुआ अपनी जान बचाने में फेल हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विशाल कोमोडो ड्रैगन खूंखार की तरह उसका शिकार कर अपनी भूख मिटाता है. 

ये भी पढ़ें- एक नहीं बल्कि 22 बार घर में लगी आग, लोगों का दावा- भूत कर रहे हैं ये काम

वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. उनके रिएक्शन ज्यादातर देखने को मिल रहे हैं, जो जंगल प्रेमी हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि  कोमोडो ड्रैगन आसानी से ऐसे छोटे-मोटे शिकार कर लेते हैं

एक एक्स यूजर ने लिखा कि  कोमोडो ड्रैगन तो बकरी को आसानी निगल जाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि  कोमोडो ड्रैगन किसी के सामने आ जाए तो उसकी जान ही निकल जाएगी. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि जंगल-बेसिन में ऐसी घटनाएं काफी सामान्य है तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं है. 

ये भी पढ़ें- आर्मी ने हमारी औरतों का रेप किया...गुस्से में युवती ने क्या बोल दिया?

Viral News Viral Video Viral Wildlife Video Viral Khabar Wildlife Video Viral Khabar Today Wildlife Video Today Wildlife Video Viral Viral Khabar Update
Advertisment