एक नहीं बल्कि 22 बार घर में लगी आग, लोगों का दावा- भूत कर रहे हैं ये काम

हरियाणा के सोनीपत से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां एक गांव के घर में एक बार नहीं बल्कि कई बार आग लग चुकी है.

हरियाणा के सोनीपत से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां एक गांव के घर में एक बार नहीं बल्कि कई बार आग लग चुकी है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral video Farmana vilage

फरमाना विलेज (X)

हरियाणा के सोनीपत से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां एक गांव के घर में एक बार नहीं बल्कि कई बार आग लग चुकी है. वहीं, ये सिलसिला लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक, किसान परिवार के घर में 8 दिनों में 22 बार आग लग गए हैं. इस घटना से लोगों के अंदर दहश्त का महौल बन गया है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि घर में रखे चांदी के जेवरात तक पिघल गए हैं.

रातों की नींद गई है उड़

Advertisment

इस घटना के बाद आसपास के लोग डरे हुए हैं. गांव के लोग भी उस परिवार के लोगों से दूरी बना रहे हैं. वे परिवार से डरे हुए हैं. आपको बता दें कि यह घटना सोनीपत के फरमाणा में एक किसान के घर में हुई. किसान हरिकिशन के घर में अचानक लगी आग चर्चा का विषय बनी हुई है. अब इससे ग्रामीणों के साथ-साथ पीड़ित परिवारों को भी डर सताने लगा है. किसान के घर 22 बार आग लग चुकी है. 

ये भी पढ़ें- काला नाग को देख कुत्ता हुआ हैरान, फिर कर दिया खतरनाक कांड!

पहली पर कहां पर लगी थी आग? 

किसान के घर में पहली बार आग अलमारी के अंदर लॉकर में रखे ज्वेलरी में अचानक आग लगी थी. जिसमें आभूषण पिघल गए. उसके बाद से आग लगने का सिलसिला जारी है. परिवार का कहना है कि आखिर कैसे आग लग रही है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. यानी घर में तो आग लग रही है लेकिन वजह क्या है, ये पता ही नहीं पाया है. 

रात भर जगता है परिवार

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि उनके पास 8 भैसें थी, जिनमें अब 2 भैसें बची हुई हैं. ग्रामीण उन भैसों के दूध बेचकर अपना डेली का खर्च निकालते थे. अब ऐसी मुसीबत आन पड़ी है कि उनके घर से कोई दूघ तक खरीद नहीं रहा है. परिवार के लोग अपने घरों में रात भर तक पहरा दे रहे हैं ताकि कहीं आग ना लग जाए. इस घटना के पीछे कई लोग भूत-प्रेत से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग वैज्ञानकि दृष्टि से देख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- शख्स ने बंदर के साथ किया खेला, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

Viral News Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Khabar Update
Advertisment