/newsnation/media/media_files/2025/07/25/viral-news-cheeta-2025-07-25-17-55-53.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हैरान कर देता है. कभी किसी इंसान के हैरतअंगेज़ कारनामे, तो कभी जानवरों के ऐसे वीडियो जिन्हें देख कर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कोमोडो ड्रैगन को चीते का शिकार करते हुए दिखाया गया है.
चीते को दबोच लेता है कोमोडो
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक विशालकाय कोमोडो ड्रैगन चीते के सिर को अपने मुंह में दबोच लेता है. चीता बुरी तरह फंसा हुआ दिखता है और अपनी जान बचाने की भरपूर कोशिश करता है, लेकिन ड्रैगन की पकड़ से निकल नहीं पाता. कुछ सेकंड के इस वीडियो को देखकर कई लोग दंग रह गए हैं.
ये तो एआई वीडियो निकला
लेकिन जब इस वीडियो को ध्यान से देखा गया तो सच्चाई कुछ और ही निकली. दरअसल, यह पूरा वीडियो असली नहीं, बल्कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है. वीडियो में जो विजुअल्स हैं, वो असल दुनिया में संभव नहीं हैं. कोमोडो ड्रैगन और चीते की प्राकृतिक लोकेशन और व्यवहार अलग-अलग हैं, और इनका इस तरह आमना-सामना होना असंभव जैसा है.
अक्सर लोग हो जाते हैं कंफ्यूज
AI तकनीक से बने ऐसे वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. समस्या यह है कि देखने वाले को अक्सर यह समझ ही नहीं आता कि वीडियो असली है या नकली. यही वजह है कि कई बार लोग भ्रमित हो जाते हैं और फेक कंटेंट को सच मानकर शेयर कर देते हैं.
यह भी पढ़ें - ये क्या? लड़की के गले में फन फैलाए बैठा सांप, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ युवती का हाल