/newsnation/media/media_files/2025/06/16/Dld5hC63o1LqskKkUnOn.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय कोमोडो ड्रैगन दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और डर भी गए हैं, क्योंकि इसमें कोमोडो ड्रैगन अपने ही जैसे दूसरे कोमोडो ड्रैगन का शिकार करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ये विशाल जीव अपने शिकार को दबोचकर धीरे-धीरे निगल रहा है.
कोमोडो की ऐसी ताकत?
वीडियो में कोमोडो ड्रैगन की आक्रामकता और उसका शिकार करने का तरीका देखकर लोग सिहर उठे हैं. यह दृश्य किसी जंगल या रिजर्व फॉरेस्ट का लग रहा है, जहां ये ड्रैगन खुले में घूम रहे होते हैं. ऐसे में जब एक कोमोडो ने दूसरे पर हमला किया और फिर धीरे-धीरे उसे निगलने लगा, तो मौके पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए. इस वीडियो को वहां मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
कुछ ही घंटों में यह वीडियो हजारों बार देखा जा चुका है और लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे प्रकृति का रूप बताया है, तो किसी ने इसे जीवों की स्वाभाविक प्रवृत्ति कहा है. कोमोडो ड्रैगन के व्यवहार को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि ये जीव अपने क्षेत्र और भोजन को लेकर बेहद आक्रामक होते हैं, और जरूरत पड़ने पर ये अपनी ही प्रजाति के अन्य ड्रैगन को भी शिकार बना लेते हैं.
अधिकतर कहां पाए जाते हैं ये?
बता दें कि कोमोडो ड्रैगन दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली मानी जाती है, जो मुख्य रूप से इंडोनेशिया के कुछ द्वीपों में पाई जाती है. ये जीव आमतौर पर मांसाहारी होते हैं और हिरण, सूअर जैसे जानवरों का शिकार करते हैं. हालांकि, जब भोजन की कमी होती है या किसी कारण से टकराव होता है, तो ये एक-दूसरे पर भी हमला कर सकते हैं.