Viral Video : इसे कहते हैं मौत को दावत देने वाला डांस, देख रह जाएंगे दंग, तेजी से हो रहा है वायरल!

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई युवक एक बोट के ऊपर जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Youth dance on boat,

वायरल वीडियो (IG)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई युवक एक बोट के ऊपर जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बड़ी नाव पर कई युवा खड़े हैं और संगीत की धुन पर नाच रहे हैं. यह दृश्य देखने में काफी दिलचस्प और हैरान करने वाला है, क्योंकि नाव पर डांस करना अपने आप में एक जोखिम भरा काम है.

Advertisment

बोट के ऊपर जमकर किया डांस

इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह कोलकाता की है और यह नजारा दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान का है. कोलकाता में दुर्गा पूजा एक बड़े पैमाने पर मनाई जाती है, और इसके बाद विसर्जन की परंपरा निभाई जाती है, जहां देवी दुर्गा की प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित किया जाता है. कहा जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे युवक भी विसर्जन का हिस्सा थे और मूर्ति विसर्जन के लिए नाव पर सवार होकर नदी के बीच गए थे.

विसर्जन के दौरान मिलते हैं दृश्य

विसर्जन के दौरान लोग आमतौर पर काफी उत्साहित होते हैं और इस खुशी को संगीत और डांस के जरिए व्यक्त करते हैं. हालांकि, इस वीडियो में नाव पर डांस करते हुए युवकों को देखकर कुछ लोग चिंता भी जता रहे हैं, क्योंकि नाव पर इस तरह का व्यवहार खतरनाक हो सकता है. नदी के बीच में नाव पर संतुलन बनाकर खड़े रहना भी मुश्किल होता है, ऐसे में तेज संगीत और डांस के चलते नाव के पलटने का खतरा भी बना रहता है.

ये भी पढ़ें- बच्चा नहीं ये है शक्तिमान, चढ़ाई ऐसे करता है कि देख नहीं होगा यकीन!

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे मूर्ति विसर्जन की खुशियों का हिस्सा मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कह रहे हैं. कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि विसर्जन की परंपरा का पालन पूरी श्रद्धा और सावधानी से किया जाना चाहिए, क्योंकि नाव पर इस तरह का डांस न केवल नाव पर सवार लोगों के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.

Viral Khabar Viral News Viral Khabar Update Viral Khabar Today kolkata Viral Video Dance Video
      
Advertisment